Anirudh Ravichander ने काव्या मारन के साथ शादी की खबरों पर तोड़ी चुप्पी, कहा- ‘शादी, आह…’
Anirudh Ravichander: आईपीएल टीम SRH की मालकिन काव्या मारन और म्यूजिक डायरेक्टर अनिरुद्ध रविचंदर की शादी की खबरों ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी थी. इन खबरों को शांत करने के लिए अनिरुद्ध ने एक पोस्ट किया और फैंस को इन खबरों के पीछे की सच्चाई बताई है.
By Shreya Sharma | June 15, 2025 4:28 PM
Anirudh Ravichander: आईपीएल टीम सनराइजर्स हैदराबाद की मालकिन काव्या मारन और मशहूर संगीतकार अनिरुद्ध रविचंदर की शादी को लेकर सोशल मीडिया पर बीते दिनों खूब चर्चा हो रही है. बीते दिनों एक रेडिट यूजर ने दावा किया था कि अनिरुद्ध और काव्या लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं और जल्द ही शादी करने वाले हैं. इस पोस्ट के बाद लोगों के बीच अफवाहें तेज हो गई. कुछ लोगों ने ये भी कहा कि उन्होंने दोनों को लास वेगास में साथ देखा था. लेकिन अब इस पूरे मामले पर खुद अनिरुद्ध ने चुप्पी तोड़ी है.
Marriage ah? lol .. Chill out guys 😃 pls stop spreading rumours 🙏🏻
— Anirudh Ravichander (@anirudhofficial) June 14, 2025
अनिरुद्ध ने अफवाहों को बताया गलत
इन खबरों के बाद अब अनिरुद्ध रविचंदर ने अपने एक्स पर मजेदार अंदाज में लिखा, “शादी, आह? शांत हो जाओ दोस्तों. कृपया अफवाहें फैलाना बंद करो.” उनके इस जवाब के बाद यह साफ हो गया कि फिलहाल ऐसी कोई योजना नहीं है. आपको बता दें, काव्या मारन आईपीएल के दौरान हमेशा कैमरे में नजर आती हैं. वे सनराइजर्स हैदराबाद की मालकिन हैं और सन ग्रुप के मालिक कलानिधि मारन की बेटी हैं. एक सफल बिजनेसवुमन होने के साथ वह अक्सर अपने स्टाइल और प्रेजेंस से चर्चा में रहती हैं.
अनिरुद्ध के जवाब से फैंस हुए निराश
वहीं साउथ सुपरस्टार रजनीकांत के भतीजे अनिरुद्ध रविचंदर साउथ इंडिया के जाने-माने सिंगर हैं. उन्होंने कई सुपरहिट तमिल और तेलुगु गानों में म्यूजिक दिया है. वह साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सबसे अमीर और सफल म्यूजिक डायरेक्टर्स में से एक माने जाते हैं. अनिरुद्ध की पोस्ट के बाद यह साफ हो गया है कि काव्या और उनके बीच शादी की खबरें सिर्फ अफवाह थी और दोनों में से किसी ने भी एक दूसरे के साथ के रिश्ते की कोई पुष्टि नहीं की है. अनिरुद्ध के इस पोस्ट से कई फैंस निराश हो गए क्योंकि उन्हें उनदोनों की शादी का इंतजार था.