अंकिता लोखंडे की शादी में बादशाह करेंगे परफॉर्म! गोवा में होगी बैचलरेट पार्टी, लेटेस्ट अपडेट
अंकिता लोखंडे अपने ब्वॉयफ्रेंड विक्की जैन से 12 दिसंबर को शादी करने जा रही हैं. लेटेस्ट अपडेट की मानें तो कपल अपने शादी के लिए बड़े प्लान्स बना रहे है.
By Prabhat Khabar Digital Desk | November 15, 2021 8:38 AM
Ankita Lokhande Wedding: इन दिनों एक के बाद एक कई सेलेब्स की शादी की खबरें सोशल मीडिया पर छाई हुई है. बीते दिन बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव और पत्रलेखा की शादी की खबरें हर जगह थी. इस बीच लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक, एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे अपने ब्वॉयफ्रेंड विक्की जैन से 12 दिसंबर को मुंबई के ग्रैंड हयात होटल में शादी कर रही है.
पवित्र रिश्ता फेम अंकिता लोखंडे की शादी को लेकर सोशल मीडिया पर काफी बज था और अब मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अगले महीने वो शादी के बंधन में बंध जाएगी. टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक कपल अपने शादी शादी को लेकर प्लान्स बना चुके है और गेस्ट के लिए होटल में बुक कर लिए गए है.
ईटाइम्स ने अंकिता के एक करीबी सूत्र के अनुसार बताया है, शादी के फंक्शन 12 दिसंबर से 14 दिसंबर तक तीन दिनों में फैले होंगे और कई हस्तियां उनके विवाह समारोहों में परफॉर्म करेंगी, लिस्ट को अंतिम रूप दिया जा रहा है और बादशाह उनमें से एक हो सकते हैं.
इसके अलावा इस रिपोर्ट में बताया गया है कि अंकिता गोवा में बैचलरेट पार्टी करने वाली है और इसके प्लान तैयार है और जल्द ही निमंत्रण भेज दिए जाएंगे. बता दें कि काफी लंबे समय से फैंस उनके शादी का इंतजार कर रहे थे. विक्की और अंकिता लोखंडे एक साथ करीब तीन साल से साथ में है.
अंकिता लोखंडे और विक्की अक्सर एक दूसरे के लिए रोमांटिक पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं. कपल पोस्ट के जरिए एक दूसरे के लिए प्यार भी जमकर दिखाते है. दोनों के इंस्टाग्राम पर साथ में कई फोटोज मौजूद है, जिसपर फैंस भी अपना रिएक्शन देते है.
कुछ समय पहले ही अंकिता लोखंडे ने अपने इंस्टा पर विक्की संग काफी रोमांटिक वीडियो शेयर किया था. ये वीडियो किसी दिवाली पार्टी का था और इसमें अंकिता, विक्की को किस करते दिखी थी. दोनों एक रोमांटिक गाने पर डांस कर रहे थे, जिसके बाद दोनों किस कर लेते है.