Home Badi Khabar Anupama Spoiler Alert : वनराज की कड़वी बातों से टूटी अनपुमा, ले लिया इतना बड़ा फैसला, आएगा बड़ा ट्विस्‍ट

Anupama Spoiler Alert : वनराज की कड़वी बातों से टूटी अनपुमा, ले लिया इतना बड़ा फैसला, आएगा बड़ा ट्विस्‍ट

0
Anupama Spoiler Alert : वनराज की कड़वी बातों से टूटी अनपुमा, ले लिया इतना बड़ा फैसला, आएगा बड़ा ट्विस्‍ट

Anupama Spoiler Alert : सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupama) में एक बड़ा ट्विस्‍ट आनेवाला है. काव्या और लीला के बीच तीखी बहस हो जाती है. लीला उसे अनुपमा की शादीशुदा जिंदगी में मुश्किलें खड़ी करने के लिए काव्या को घर से बाहर निकल जाने के लिए कहती है. वहीं अनुपमा काव्या को नंदिनी के घर में शिफ्ट होने के लिए कहती है जब तक वनराज घर वापस नहीं लौट जाता.

इस बीच, काव्या सहानुभूति नाटक खेलती है और वनराज को अनुपमा के खिलाफ भड़काती है. वनराज अपना आपा खो देता है और अनुपमा को काव्या को उसके घर से बाहर निकालने के लिए डांटता है. वहीं बा चुप हो जाती है.

वनराज अनुपमा को जमकर खरी-खोटी सुनाता है और उसे अपने घर के कामकाज को केवल अपने रसोई तक सीमित रहने और अपने बच्चों की देखभाल करने का आदेश देता है. अनुपमा खुद को अपमानित महसूस करती हैं. वह खुद को स्‍टैंड लेती हैं और इस बार बड़ा फैसला लेती है. वह आधी रात को घर छोड़ने का फैसला करती है. क्‍या वनराज अनुपमा को समझ पाएगा, यह तो आनेवाले एपिसोड में ही पता चल पाएगा.

Also Read: Bigg Boss 14 : कौन हैं सारा गुरपाल, शादी को लेकर उड़ी थी ऐसी अफवाह, मच गया था हंगामा, PHOTOS

आपने देखा कि, वहीं काव्या बार-बार अनुपमा को लेकर वनराज से लड़ाई करती रहती है. जिसके कारण वनराज उसपर गुस्सा हो जाता है और उसे कहता है कि उसे परेशान ना करें. काव्या व्यंग्यात्मक तरीके से वनराज को कहती है कि वह देख सकती है कि अनुपमा के साथ वह कितनी अच्छी तरह से मिल रहा है, उसे उसके ही साथ रहना चाहिए और उसके पीछे समय बर्बाद नहीं करना चाहिए. जिसके बाद वनराज उसके साथ हॉलीडे पर जाने का प्‍लान करता है.

आपने देखा कि काव्‍या, नंदिनी के घर आ गई है. पिछले दिनों वनराज अजीब सिचुएशन का सामना कर रहा था क्‍योंकि उसकी गर्लफ्रेंड काव्‍या उनके घर में रहने आ गई है. काव्‍या लगातार वनराज की पत्‍नी को नीचा दिखाने और उसकी जगह लेने की कोशिश कर रही है. एक बार फिर काव्‍या ने अपनी चाल चली है. अब देखना दिलचस्‍प होगा कि क्‍या काव्‍या वापस आएगी?

Posted By: Budhmani Minj

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version