Anupama: आर्यन के बाद इस शख्स ने शो को कहा अलविदा, बोले- नई शुरुआत मेरा…

Anupama: राजन शाही का पॉपुलर शो अनुपमा अपने जबरदस्त ट्विस्ट और टर्न से दर्शकों को टीवी स्क्रीन से बांधे रखता है. हाल ही में आर्यन की मौत हो गई. जिसके बाद उन्होंने शो छोड़ दिया. अब एक और पॉपुलर किरदार ने सीरियल को क्विट करने की अनाउंसमेंट कर दी.

By Ashish Lata | June 5, 2025 8:19 AM
an image

Anupama: टीवी सीरियल अनुपमा में एक बार फिर छोटा सा लीप आने वाला है. अनु की कहानी में बड़ा ट्विस्ट आएगा. नए प्रोमो से पता चलता है कि अनु अब शाह और कोठारियों से दूर मुंबई में अपनी जिंदगी जी रही है. उसे कोठारी और शाह परिवार ने बेइज्जत करके घर से निकाल दिया है. आर्यन की मौत के लिए सभी उसे जिम्मेदार ठहरा रहे हैं. टाइम जंप के बाद शो के कई सारे कलाकारों की छुट्टी होगी. इसमें एक नाम राघव की भूमिका निभाने वाले मनीष गोयल का है.

मनीष गोयल ने क्विट किया सीरियल अनुपमा

अनुपमा में मनीष गोयल उर्फ ​​राघव का सफर खत्म हो गया है. अभिनेता ने सभी एक्टर्स, कैमरामैन और अन्य लोगों को शुक्रिया कहते हुए एक वीडियो साझा किया, जिन्होंने अनुपमा में उनकी यात्रा को सार्थक बनाया. वीडियो के साथ उन्होंने लिखा, “सभी दर्शकों और फैंस के लिए… यह पूरी कास्ट और क्रू के साथ अनुपमा में मेरे सफर के लिए थैंक्यू है. राघव को इतना कम समय में ज्यादा से ज्यादा प्यार देने के लिए धन्यवाद. यह अभिभूत करने वाला था. मैं अनुपमा में सभी को आगे की सफल यात्रा की शुभकामनाएं देता हूं, जबकि नई शुरुआत मेरा इंतजार कर रही है.”

अनुपमा को बचाने में राघव की जाएगी जान

इधर अनुपमा के आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अनु घरवालों से बेइज्जत होकर सड़क पर अकेले निकल जाती है. कुछ लोग उसे रोते बिलखते देखकर उसका फायदा उठाना की कोशिश करते हैं. वह कहते हैं कि आर्यन जिंदा है और हम उससे मिलवा सकते हैं, लेकिन बदले में एक कीमत देनी होगी. अनु मान जाती है और सड़क के बीचो-बीच चिकनी चमेली पर डांस करती है. इसी दौरान साइड से एक कार आती है, तभी राघव अनु को बचाने के लिए दौड़ता है और बुरी तरह घायल हो जाता है. हालांकि जब वह अस्पताल जाता है, तो डॉक्टर्स उसे मृत घोषित कर देते हैं. जिससे अनु की याददाशत चली जाती है.

यह भी पढ़ें- No Entry 2: दिलजीत दोसांझ के अचानक फिल्म छोड़ने पर अनीज बज्मी ने तोड़ी चुप्पी, कहा- मैं कभी सफाई नहीं…

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version