Anupama: अनुपमा ने दिया अनुज की वापसी का हिंट? क्या गौतम का असली चेहरा आएगा सबके सामने
Anupama: अनुपमा के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया जाएगा अनु अपने हाथ पर लगे मेहंदी को देखती है और उसे अनुज की याद आती है. दूसरी तरफ प्रार्थना, पराग से गौतम के बारे में बात करने का सोचती है.
By Divya Keshri | February 25, 2025 2:52 PM
Anupama: अनुपमा के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अनुपमा, पराग से कहती है अनु की रसोई भले छोटी हो, लेकिन उसे विश्वास है कि उसका बिजनेस बढ़ सकती है. अनु उन्हें आश्वासन देती है कि अनु की रसोई फलेगी-फूलेगी. दूसरी तरफ ख्याति बा को बेचैन देखकर सवाल करती है. बा कहती है उसे चिंता है कि अगर राही और प्रेम मिलकर काम करेंगे तो, प्रेम घर छोड़ सकता है. अनु, राही के लिए लौंग की भाप तैयार करती है, ताकि वह उसको लगा सकें और उसके मेहंदी का रंग गहरा हो जाए. अनु अपने हाथ पर लगे मेहंदी को देखती है और उसे अनुज की याद आती है.
अनुपमा को आई अनुज की याद
अनुपमा की मेहंदी पर पानी गिर जाता है, लेकिन फिर भी उसका रंग बरकरार रहता है. वह अपने हाथ को चूमती है और पुरानी यादें ताजा हो जाती है. वह सोचती है कि उसके प्यार का रंग काफी फीका नहीं पड़ सकता है. वह कहती है आज उसे कितनी अनुज की याद आ रही है क्योंकि राही की शादी का पहला फंक्शन आज से शुरू होने वाला है. वह सोचती है कि अगर वह होते तो, यकीनन वह काफी खुश होते. दूसरी तरफ राही, अनु को बताती है कि गौतम कैसे उससे बदतमीजी करने की कोशिश कर रहा था और उसने उसे थप्पड़ मार दिया.
गौतम की सच्चाई आएगी पराग के सामने?
अनुपमा, राही से कहती है कि वह गौतम की सच्चाई छिपाकर अच्छा नहीं कर रही. राही उसे बताती है उसने प्रार्थना की वजह से सबकुछ किसी को नहीं बताया. राही कहती है कि वह उम्मीद करती है की प्रार्थना उसकी सच्चाई बताने का हिम्मत कर पाए. अनु अपनी बेटी को उससे सर्तक रहने के लिए कहती है. दूसरी तरफ प्रार्थना, पराग से गौतम के बारे में बात करने का सोचती है. हालांकि पराग उसके सामने गौतम की तारीफ करता है और वह ये सुनकर चौंक जाती है.