Anupama में जल्द होगी अनुज की धांसू री-एंट्री, अनु को सपोर्ट के लिए लौटेंगे गौरव खन्ना

Anupama: राजन शाही के शो अनुपमा में हाल ही के दिनों में कई जबरदस्त ट्विस्ट और टर्न आए हैं, जिसने दर्शकों को टीवी स्क्रीन से बांधे रखा. जहां अनु अब अकेले मुंबई में रहती है. वहीं रिपोर्ट्स की मानें तो इसमें जल्द ही गौरव खन्ना यानी अनुज की री-एंट्री होने वाली है.

By Ashish Lata | June 13, 2025 6:48 PM
an image

Anupama: रूपाली गांगुली स्टारर अनुपमा अपनी स्टोरीलाइन और प्लॉट के साथ टीआरपी चार्ट में टॉप पर रही है. यह शो पिछले काफी समय से सफलतापूर्वक चल रहा है. मेकर्स आने वाले एपिसोड में हाई-वोल्टेज ड्रामा जोड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. शो में लीप आया और ड्रग ओवरडोज के कारण आर्यन की मौत के बाद अनुपमा को मुंबई में अकेली रहती हुई दिखाया गया है. दूसरी ओर, कोठारी परिवार राही के साथ बुरा व्यवहार कर रहे है.

सीरियल अनुपमा में अनुज की होगी री-एंट्री

अनुपमा को जीवन में संघर्ष करते हुए देखा जाता है और शहर में जीवित रहने के लिए घरेलू काम करना पड़ता है. अब लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार, आने वाले एपिसोड में अनुपमा को मुंबई में एक सफल व्यवसायी के रूप में देखा जा सकता है. अगर रिपोर्टों पर विश्वास किया जाए तो भाग्य उसे अनुज के आमने-सामने ला सकता है.

गौरव खन्ना करेंगे शानदार वापसी

टेलीचक्कर की रिपोर्ट के अनुसार, अनुपमा में अनुज की भूमिका निभाने वाले अभिनेता गौरव खन्ना शो में शानदार वापसी करेंगे, लेकिन, अभी तक निर्माताओं की ओर से कोई ऑफिशियल पुष्टि नहीं हुई है. हालांकि फैंस इस खबर से सुपरएक्साइटेड हैं. उनका कहना है कि मान के आने से कहानी में जबरदस्त ट्विस्ट आएगा और ये छप्परफाड़ नंबर लाएगी.

गौरव खन्ना ने कही थी ये बात

इससे पहले गौरव ने खुलासा किया था कि वह ब्रेक पर हैं और उनके किरदार को खत्म नहीं किया गया है. वहीं राजन शाही ने भी कहा था कि अनुज की वापसी पूरी तरह से कहानी की दिशा पर निर्भर करेगी. खैर, अगर गौरव शो में वापसी करते हैं, तो टीआरपी निश्चित रूप से रिकॉर्ड तोड़ देगी. अनुज और मान के साथ अनुपमा की नई जर्नी देखना वाकई में दिलचस्प होने वाला है.

यह भी पढ़ें- Housefull 5: ब्लॉकबस्टर कमाई के बीच थियेटर्स से हटाए गए हाउसफुल 5 के शोज, वजह हैरान कर देगी

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version