Anupama: क्या अनुज की हो जाएगी मौत, खतरे में अनुपमा के पति की जान, रैगिंग में होगा मीनू का बुरा हाल

अनुपमा के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अनु, अनुज से आध्या के बारे में कुछ सवाल पूछेगी. अनुज उन सवालों का जवाब नहीं देगा. वो अपने दर्द को कम करने के लिए बांसुरी बजाने लगेगा.

By Divya Keshri | August 9, 2024 11:55 AM
an image

Anupama: सीरियल अनुपमा में दिखाया जा रहा कि अनुज और अनु मिलने के बाद भी अलग से है. परिस्थितियां ऐसी बन गई है कि अनुज और अनु अपनी बेटी आध्या के लिए तड़प रहे हैं. अनु हर कोशिश कर रही ताकि वो आध्या को खोज पाए और अनुज की हालत ठीक हो जाए. वहीं, अनुज को अनु के प्रति अपना प्यार धीरे-धीरे याद आ रहा है. दूसरी तरफ देविका यूएस में आध्या के बारे में पता कर रही है.

अनुपमा, अनुज से पूछती है ये सवाल

अनुपमा के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अनुपमा को लगता है कि अनुज, आध्या के जाने का जिम्मेदार उसे समझ रहा. अनुपमा, अनुज से पूछती है कि अंकुश औऱ बरखा ने कैसे उसकी सारी संपत्ति अपने नाम कर ली. अनुज से बार-बार वो पूछती है, लेकिन जैसे ही वो आध्या का जिक्र करती है, अनुज उसे चुप करा देता है. अनुपमा उससे कहती है आध्या जिंदा है और अनुज से हेल्प करने के लिए कहती है. बा बार-बार अनुज से अपने सवालों का जवाब मांगती है, लेकिन अनुज कुछ नहीं कहता. अनुज अपना दर्द कम करने के लिए बांसुरी बजाने लगाता है.

Also Read- Anupama: क्या बीच में ही अनुपमा शो छोड़ रही रूपाली गांगुली, एक्ट्रेस ने राजन शाही के सामने रखी ये गुजारिश

Also Read- Anupama Twist: इस एक्ट्रेस ने अनुपमा में एंट्री लेने पर तोड़ी चुप्पी, नागिन 6 में मचा चुकी है दहशत

Also Read- Anupama Leap: इस दिन से सीरियल में आएगा लीप, अनुज और अनुपमा की नयी स्टोरी होगी शुरू

अनुज की जान खतरे में

अनुपमा में दिखाया जाएगा कि अनुज अकेले ही आशा भवन से निकल जाता है और सड़क पर चलने लगता है. उसे लगता है सड़क पर आध्या खड़ी है और उसका इंतजार कर रही है. अनुज एक इलेक्ट्रिक बोर्ड से खुद को चोट पहुंचाने वाला होती है. वहीं, मीनू को कुछ लड़के परेशान करते हैं और उसका पीछा नहीं छोड़ते. वो लड़के मीनू की रैंगिग करते है. सागर, मीनू की मदद करने के लिए आगे आता है और उसे बचाता है. क्या अनुज को बचा पाएगी अनुपमा. क्या आध्या आएगी अपने पिता की मदद के लिए.

Entertainment Trending Videos

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version