Anupama: माही से शादी के बाद आर्यन की हो जाएगी मौत? अनु की चली जाएगी याददाश्त, आएगा बड़ा ट्विस्ट

Anupama: अनुपमा में एक बहुत बड़ा ट्विस्ट आने वाला है, जिसके बारे में दर्शकों ने सोचा नहीं होगा. अभी ही माही और आर्यन की शादी हुई है. दोनों के घरवाले अब दोनों की धूमधाम से फिर से शादी करवाने जा रहे हैं. इस बीच सुनने में आ रहा है कि शो से रणदीप राय का पत्ता कटने वाला है.

By Divya Keshri | May 19, 2025 1:35 PM
an image

Anupama: सीरियल अनुपमा में रूपाली गांगुली लीड रोल निभा रही है. लीप के बाद कहानी में काफी बदलाव आया है और इसमें कई नये किरदारों की एंट्री भी हुई है. शो में अब शिवम खजूरिया, मनीष गोयल, अद्रिजा रॉय, रणदीप राय, स्पृहा चटर्जी, राहिल आजम जैसे कलाकार नजर आ रहे हैं. शो में दिखाया जा रहा है कि माही, आर्यन से प्यार का झूठा नाटक करती है, ताकि वह प्रेम के करीब रह पाए. आर्यन उससे सच्चा प्यार करता है. आर्यन और माही शादी कर लेते हैं और अनुपमा के पास आते हैं. माही उससे कोठारी परिवार को मनाने के लिए कहती है. इस बीच आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि रणदीप राय यानी आर्यन का किरदार खत्म हो जाएगा.

रणदीप राय का कटेगा अनुपमा में पत्ता?

अनुपमा में रणदीप राय की एंट्री कुछ समय पहले ही हुई है. गॉसिप टीवी के अनुसार, आर्यन का किरदार शो में मरने वाला है. ऐसा लगता है कि आर्यन नशे का आदी हो जाएगा और उसकी मौत हो जाएगी. अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि राजन शाही के शो में एक एक्सीडेंट में अनु की याददाशत चली जाएगी. इस एक्सीडेंट में ही आर्यन की मौत होगी और वह सबकुछ भूल जाएगी. आर्यन के बारे में उसे बड़ा सीक्रेट पता चलेगा. उसे कुछ याद नहीं रहेगा. अनु, अनुज, शाह परिवार, राही के बारे में भूल जाएगी. देखना दिलचस्प होगा कि आर्यन की मौत का राही और माही पर क्या असर पड़ेगा. हालांकि रणदीप के शो छोड़ने की खबर पर मेकर्स ने कुछ कहा नहीं.

आर्यन लेगा ड्रग्स

अनुपमा में दिखाया जाएगा कि आर्यन फिर से ड्रग्स लेता है और माही के ड्रग्स की आदत के बारे में बताता है. राही उससे पूछती है कि उसे क्या हुआ है और वह उससे कहता है कि उसे फूड पॉइजनिंग हुई है. राही और प्रेम उसे डॉक्टर के पास ले जाते हैं. आर्यन को डर लगता है कि डॉक्टर उसे सारी सच्चाई ना बता दें. हालांकि डॉक्टर ऐसा नहीं करता और राही-प्रेम को फूड पॉइजनिंग के बारे में ही बताते हैं. डॉक्टर आर्यन को ड्रग्स छोड़ने के लिए कहता है. आर्यन कहता है कि जब तक वह पूरी तरह से ठीक नहीं हो जाता तब तक ये बात वह किसी को ना बताए.

यह भी पढ़ें OTT Releases This Week: इस शुक्रवार ओटीटी पर छाएगा एंटरटेनमेंट का तूफान, वीकेंड बिंज की कर लें तैयारी, रिलीज होंगी ये फिल्में-सीरीज

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version