Anupama के वनराज ने इस सुपरहिट शो का हिस्सा बनने पर तोड़ी चुप्पी, कहा- मैं किसी हीरो के पिता…
Anupama फेम सुधांशु पांडे छोटे पर्दे पर फिर कब वापसी करेंगे, ये जानने के लिए फैंस इंतजार कर रहे हैं. शो में वह वनराज शाह का किरदार निभाते थे. इस बीच सोशल मीडिया पर ऐसी चर्चा हो रही कि वह झनक में एंट्री लेंगे. इसपर एक्टर ने बात की.
By Divya Keshri | May 15, 2025 9:43 AM
Anupama: स्टार प्लस का पॉपुलर शो अनुपमा में सुधांशु पांडे, वनराज का किरदार निभाते थे. हालांकि एक्टर ने शो को बीच में ही छोड़ दिया था. उनके फैंस इस बात से काफी निराश हो गए थे. अब फैंस इंतजार कर रहे हैं कि वह किस शो में अगली बार नजर आएंगे. इस बीच सुनने में आ रहा है कि वह शो झनक में आ सकते हैं. उन्हें इस शो का हिस्सा बनने के लिए अप्रोच किया गया है. झनक में लीप आने वाला है और इसे हिबा नवाब और कृशाल आहूजा छोड़ रहे हैं. सुधांशु ने बताया कि वह इसका शो में एंट्री लेंगे या नहीं.
झनक में एंट्री लेने पर सुधांशु पांडे ने किया रिएक्ट
सोशल मीडिया पर ऐसी चर्चा चल रही है कि झनक में सुधांशु पांडे शो के लीड हीरो के पिता के रोल में दिखेंगे. उनका किरदार नेगेटिव होगा और उन्होंने इसके लिए मॉक शूट भी किया है. इसपर एक्टर ने रिएक्ट किया है. फिल्मीबीट के अनुसार, एक्टर ने कहा, ये गलत खबर है. मुझे इस शो के बारे में कुछ पता नहीं है. मैं किसी हीरो के पिता का रोल नहीं निभा रहा हूं, जब तक कि पिता हीरो ना हों, जैसे अनुपमा में था.”
छोटे पर्दे पर फिर कब वापस आएंगे सुधांशु पांडे
एक्टर सुधांशु पांडे ने ‘अनुपमा’ में वनराज शाह के किरदार से दर्शकों के दिलों पर गहरी छाप छोड़ी थी. अपने दमदार अभिनय के चलते उन्होंने घर-घर में पहचान बना ली. शो से उनके जाने के बाद से ही उनके फैंस उन्हें छोटे पर्दे पर दोबारा देखने के लिए बेताब हैं. सोशल मीडिया पर आए दिन उनकी वापसी की चर्चाएं होती रहती हैं और फैंस उनेक अपकमिंग प्रोजेक्ट्स के बारे में जानना चाहते हैं.