Anupama: सीरियल में दोबारा एंट्री को लेकर गौरव खन्ना ने तोड़ी चुप्पी, कहा- राजन सर अलग डायरेक्शन में शो…
Anupama: अनुपमा में अनुज कपाड़िया का किरदार गौरव खन्ना ने निभाया था. इस शो में फैंस उन्हें सबसे ज्यादा पसंद करते थे. अब वह राजन शाही के शो का हिस्सा नहीं है. हालांकि, फैंस चाहते हैं कि गौरव शो में वापस आएं, लेकिन क्या वह सच में लौटेंगे?
By Divya Keshri | March 16, 2025 4:48 PM
Anupama: पॉपुलर शो अनुपमा सबसे ज्यादा टीआरपी वाला शो है. इस शो में अनु का किरदार रुपाली गांगुली निभाती हैं, जबकि गौरव खन्ना ने अनुज कपाड़िया का किरदार निभाया था. लीप आने के बाद अनुज का किरदार शो से खत्म कर दिया गया था. गौरव इन दिनों कुकिंग रियलिटी शो सेलिब्रिटी मास्टरशेफ में दिख रहे हैं और अपने खाने से जजेस को इम्प्रेस कर रहे. दूसरी तरफ अनुपमा में उनके लौटने की खबर अक्सर आती रहती है. अब इसपर गौरव ने रिएक्ट किया है. आइए जानते हैं कि इस बारे में उन्होंने क्या कहा.
क्या सीरियल अनुपमा में वापस लौटेंगे गौरव खन्ना?
गौरव खन्ना ने एंटरटेनमेंट न्यूज चैनल Buzzzooka से बातचीत में अनुपमा में दोबारा एंट्री पर अपनी प्रतिक्रिया दी. एक्टर ने कहा, अभी तो ऐसी कोई बात है नहीं, ना ही राजन सर ने ऐसा कुछ बोला. राजन सर अलग डायरेक्शन में शो को ले जाना चाहते थे. गौरव से एक और सवाल किया गया कि अनुज इस शो में अभी भी चर्चा में है, तो उन्होंने कहा कि इस शो के डायरेक्टर राजन शाही ने किरदार बनाया है. उन्हें शो में अनुज या किसी भी किरदार का नाम और फोटो का उपयोग वह कर सकते है.
rajan shahi has no plans to bring Anuj Kapadia/GK back in the show!
शो सेलिब्रिटी मास्टरशेफ के बाद किस शो में दिखेंगे गौरव खन्ना?
रोहित शेट्टी का शो खतरों के खिलाड़ी सीजन 15 जल्द शुरू होने वाला है. हालांकि शो के तरफ से अभी तक इसकी तारीख नहीं बताई गयी है. हर सीजन की तरह इस बार भी रोहित शेट्टी शो को होस्ट करेंगे. ऐसी अफवाहें सामने आ रही है कि इस सीजन में सेलिब्रिटी मास्टरशेफ के फाइनलिस्ट गौरव को इस शो के लिए ऑफर दिया गया है. फिलहाल इस बात पर गौरव ने कोई जवाब नहीं दिया है और शो के तरफ से भी कंटेस्टेंट की फाइनल लिस्ट सामने नहीं आई है.