Anupama: अनुज ने शो में वापसी को लेकर दी प्रतिक्रिया, कहा- यहां कोई भी कभी भी वापस आ…

Anupama: राजन शाही के सीरियल अनुपमा में अनुज की वापसी होगी या नहीं, फैंस जानना चाहते हैं. हालांकि गौरव खन्ना ने क्लियर कर दिया कि वह शो में वापस नहीं लौट रहे. इस बीच उन्होंने एक इंटरव्यू में ऐसा कुछ कहा, जिससे फैंस की उम्मीदें एक बार और जग जाएगी.

By Divya Keshri | April 20, 2025 8:52 AM
an image

Anupama: टीवी एक्टर गौरव खन्ना ने राजन शाही के सीरियल अनुपमा में अनुज कपाड़िया का किरदार निभाकर खूब लोकप्रियता हासिल की. अनुज की एंट्री शो में बीच में हुई और जल्द ही वह दर्शकों के चहेते बन गए. अनुपमा और अनुज की लव स्टोरी दर्शकों को खूब पाई. हालांकि जब शो में लीप आया तो अनुज के किरदार को खत्म कर दिया गया. उसके बाद कई महीनों तक फैंस उनके वापस लौटने का इंतजार करने लगे. इस बीच एक इंटरव्यू में गौरव ने बताया कि वह शो को अलविदा कह चुके हैं. जिसके बाद सोशल मीडिया पर फैंस कयास लगाने लगे कि रूपाली गांगुली के साथ कथित झगड़े की वजह से उन्होंने शो को अलविदा तो नहीं कह दिया. इसपर एक्टर ने रिएक्ट किया.

गौरव खन्ना ने अनुपमा में वापसी को लेकर तोड़ी चुप्पी

गौरव खन्ना ने अनुपमा में वनराज के बाद सबसे अहम किरदार निभाया था. पिंकविला संग इंटरव्यू में जब उनसे पूछा गया कि क्या रूपाली गांगुली के साथ उनके कथित लड़ाई की वजह से उन्होंनो शो को बीच में छोड़ दिया. इसपर एक्टर ने जवाब दिया, “अनुज कपाड़िया मेरे लिए एक कॉमा की तरह है, फुलस्टॉप नहीं. राजन सर ने इस किरदार को मारा नहीं है, बस फिलहाल कहानी में उसके लिए जगह नहीं है. लेकिन ये इंडियन टेलीविजन है. यहां कोई भी कभी भी वापस आ सकता है, ऐसे कई उदाहरण हैं. हां इसका मतलब ये नहीं है कि मैं शो में वापस आ रहा हूं. लेकिन कभी ना मत कहना. ”

गौरव खन्ना बोले- जब सही समय आएगा…

राजन शाही के शो अनुपमा में वापसी को लेकर गौरव खन्ना ने कहा कि, “क्यों नहीं. यह मेरा सबसे पसंदीदा किरदारों में से एक है. लेकिन मुझे लगता है कि हर कहानी की अपनी एक बनावट होती है.” उन्होंने समझाया कि इस शो की बनावट थोड़ी अलग है, लेकिन जब सही समय आएगा, तो मैं जरूर लौटूंगा. वहीं, हाल ही में एक्टर ने सेलिब्रेटी मास्टरशेफ शो जीता है. उन्होंने तेजस्वी प्रकाश और निक्की तंबोली को पीछे छोड़ते हुए ट्राफी अपने नाम कर लिया.

यहां पढ़ें- Jaat: सनी देओल की फिल्म में अब नहीं दिखेगा ये सीन, बवाल मचने के बाद मेकर्स ने मांगी माफी और किया डिलीट

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version