Anupama Leap: शिवम खजूरिया ने शो में एंट्री को लेकर तोड़ी चुप्पी, कहा- प्रेम एक मॉर्डन कृष्णा के जैसा है

अनुपमा में लीप के बाद शिवम खजूरिया की एंट्री हो गई है. शिवम, प्रेम के किरदार में दिख रहे हैं. एक्टर ने शो में एंट्री और अपने किरदार को लेकर बात की. उन्होंने बताया कैसे ये रोल उनके निभाए गए अन्य किरदारों से अलग है.

By Divya Keshri | October 15, 2024 11:23 AM
feature

Anupama Leap: साल 2020 में राजन शाही का सीरियल अनुपमा शुरू हुआ था और तब से ही ये टीआरपी लिस्ट में नंबर एक पर बना हुआ है. सीरियल में 15 साल का लीप आ गया है और अनु एक अलग अंदाज में दिख रही है. अभी तक सारे किरदारों की झलक दिखा दी गई है, लेकिन अनुज शो से गायब दिखे. आध्या अब बड़ी हो गई है और द्वारका में रहती है. वहीं, ये रिश्ता क्या कहलाता है स्टार शिवम खजूरिया, प्रेम के किरदार में नजर आ रहे हैं. शिवम ने इस रोल को निभाने को लेकर बात की.

शिवम खजूरिया ने अपने किरदार से हटाया पर्दा

अनुपमा में लीप के बाद शिवम खजूरिया, प्रेम के रोल में अलीशा परवीन, आध्या की भूमिका में दिख रही है. फिल्मीबीट संग एक इंटरव्यू में शिवम ने अपने किरदार को लेकर खुलासा करते हुए कहा, प्रेम एक मॉर्डन कृष्णा के जैसा है. उसे लोगों की मदद करना पसंद है. वो एक हैप्पी गो लकी लड़का है. अपकमिंग एपिसोड में वह अपनी लाइफ का असली उद्देश्य खोजना चाहता है. ये मेरे पुराने निभाए गए सारे किरदारों से अलग है. इसमें बच्चों जैसा चार्म और परिपक्वता दोनों है.

शिवम खजूरिया ने कही ये बात

अनुपमा में शामिल होने पर किसी तरह का प्रेशर शिवम खजूरिया ने फील किया. इसपर एक्टर ने कहा, कोई प्रेशर नहीं था, लेकिन ये एक बड़ी जिम्मेदारी है क्योंकि शो को दर्शकों ने खूब सारा प्यार दिया है. मेरा फोकस बस अपना बेस्ड देना है. बता दें कि अनुपमा में दिखाया जाएगा कि अनु और आध्या एक-दूसरे के बारे में सोचते है और डांस करते हैं. आध्या अपनी मां के लिए तरसती है. अनु डांस करते-करते गिरने वाली होती है, तभी प्रेम की एंट्री होती है और वो उसे बचा लेता है.

Also ReadAnupama: कौन है नयी आध्या, जो बनेगी बूढ़ी अनु की सपोर्ट सिस्टम, क्या अनुज को खोज पाएंगे दोनों मिलकर

Also Read Anupama: रोनित रॉय ने लीप के बाद शो में एंट्री लेने पर तोड़ी चुप्पी, कहा- मैंने किसी भी किरदार…

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version