Anupama Maha Twists: राही को इस वजह से आएगा पैनिक अटैक, बा-बापूजी ने हाथ जोड़कर अनु से मांगी माफी
Anupama Maha Twists: रूपाली गांगुली स्टारर अनुपमा के आने वाले एपिसोड में दर्शकों को कई बेहतरीन ट्विस्ट और टर्न देखने को मिलेंगे. जहां अनु को अहमदाबाद में देखकर राही को पैनिक अटैक आ जाता है. हालांकि प्रेम उसे समझाता है कि सबकुछ सही होगा.
By Ashish Lata | August 1, 2025 6:24 AM
Anupama Maha Twists: स्टारप्लस का शो अनुपमा अपनी बेहतरीन कहानी से दर्शकों को खूब एंटरटेन कर रही है. शो के लेटेस्ट ट्रेक में देखने को मिला कि अनु अहमदाबाद में हैं, वह शाह निवास पहुंच गई हैं. हालांकि शुरुआत में वह घर में प्रवेश करने से बचती है, लेकिन बापूजी, अंश, तोषु, किंजल लौटने की विनती करते हैं. बापूजी हाथ जोड़कर और आंखों में आंसू भरकर अनु को शाह निवास में प्रवेश करने के लिए मना लेते हैं.
बा अनुपमा को प्यार से घर में बुलाती है
अनुपमा इतना प्यार देखकर इमोशनल हो जाती है. तभी बा उसे घर में आरती और पूजा करने के लिए कहती है. अंश, एक लाड़ला पोता होने के नाते, अनु से आग्रह करता है कि वह भगवान की पूजा करने का काम संभाले. बा उसे प्रतियोगिता जीतने का आशीर्वाद देती हैं. हालांकि अनु के शाह परिवार में दोबारा एंट्री करने से ख्याति क्रोधित हो जाती है. यहां तक कि वसुंधरा भी शाह परिवार के बारे में बुरा-भला कहती है.
अनुपमा के अहमदाबाद आने से राही को आता है पैनिक अटैक
अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में दर्शक देखेंगे कि शाह हाउस में अनु की मौजूदगी से राही बहुत परेशान हो जाती है. उसे लगता है कि उसकी मां की वजह से एक बार फिर सब कुछ बर्बाद हो जाएगा. प्रेम से अपनी चिंता साझा करते हुए उसे पैनिक अटैक आ जाता है. प्रेम राही को शांत करने में मदद करता है. वह उसे समझाता है कि अनु की वजह से कुछ भी गलत नहीं होगा. वह उसे गले लगाता है और उसे विश्वास दिलाता है कि वह हमेशा उसके साथ रहेगा.
अंश और प्रार्थना शादी करना चाहते हैं
अंश और प्रार्थना शादी करना चाहते हैं. अब राही को चिंता है कि अगर अनुपमा ने दोनों का साथ दिया, तो कोठारी परिवार इसे कैंसिल कर देगा. हालांकि, प्रेम का मानना कुछ और है. वह कहता है कि कुछ भी गलत नहीं होगा. गौतम से तलाक के बाद, प्रार्थना ने अंश के साथ घर बसाने का फैसला किया है. आने वाले एपिसोड्स में हम देखेंगे कि अंश, अनु पर जोर देगा कि वह प्रार्थना से उसकी शादी होने तक अहमदाबाद में ही रहे.