Anupama: माही ने रूपाली गांगुली संग काम करने पर तोड़ी चुप्पी, कहा- आपके खुद के परफॉर्मेंस…

Anupama: स्टारप्लस का पॉपुलर शो अनुपमा अपनी जबरदस्त कहानी से दर्शकों को टीवी स्क्रीन से बांधे रखता है. शो में कई नए कलाकारों की एंट्री हुई है, जिसमें से एक स्प्रीहा चटर्जी का नाम शामिल है. एक्ट्रेस ने अब रूपाली गांगुली संग काम करने पर बात की.

By Ashish Lata | April 26, 2025 12:23 PM
an image

Anupama: रूपाली गांगुली स्टारर अनुपमा अपनी जबरदस्त कहानी से दर्शकों को एंटरटेन करने का कोई मौका नहीं छोड़ती है. कुछ महीने पहले, शो ने एक लीप लिया था. जिसके बाद शिवम खजूरिया, अद्रिजा रॉय, रणदीप राय, राहिल आज़म, अलका कौशल, मनीष गोयल और स्प्रीहा चटर्जी जैसे कलाकारों की एंट्री हुई थी. स्प्रीहा चटर्जी शो में माही की भूमिका निभाती हैं. माही प्रेम से पागलों की तरह प्यार करती है, लेकिन वह उसे रिजेक्ट कर देता है. अब एक्ट्रेस ने शो और रूपाली संग काम करने पर बात की.

स्प्रीहा चटर्जी ने सीरियल अनुपमा को लेकर कही ये बात

स्प्रीहा चटर्जी ने बॉलीवुड लाइफ संग बातचीत में कहा, “सेट पर एक नॉर्मल दिन में बाल, मेकअप, अलमारी और डायलॉग का अभ्यास करने की कुछ दिनचर्या शामिल होती है. सबसे मोस्ट अवेटेड मोमेंट लंच का समय होता है, जब पूरी टीम खूब मस्ती करती है. डाइनिंग टेबल मिनी-इंडिया बन जाती है, जिसमें सभी प्रकार के अलग-अलग स्वाद होते हैं. मेरे लिए सेट पर आने की प्रेरणा मेरी एक्टिंग है. दिन कभी-कभी लंबे और थकाऊ हो सकते हैं, लेकिन सीखना हमेशा ही है.”

स्प्रेहा ने रूपाली गांगुली संग काम करने पर की बात

स्प्रेहा ने आगे एक सुपर इंटेंस ब्रेकडाउन सीन को लेकर बात की और बताया कि कैसे रूपाली ने उनकी मदद की थी. उन्होंने शेयर किया, “अच्छी परफॉर्मेंस कड़ी मेहनत से बनते हैं, लेकिन साथ ही वे एक सहायक वातावरण का भी परिणाम होते हैं, जहां आपको प्रेरित किया जाता है और आपके प्रयासों को महत्व दिया जाता है. जब लोग मददगार होते हैं और एक-दूसरे को सफल होते देखकर वास्तव में खुश होते हैं, तो यह आपके खुद के प्रदर्शन को बेहतर बनाता है. मुझे अपने सुपर इंटेंस ब्रेकडाउन सीन में से एक याद है, जिसके लिए मैं थोड़ा नर्वस थी, लेकिन रूपाली मैम और निर्देशक सर ने मुझे इतना मोटिवेट किया कि मैंने अपना बेस्ट दिया.”

अनुपमा के को-स्टार संग अपने रिश्ते पर क्या बोली स्प्रेहा

ऑन स्क्रीन केमिस्ट्री के बारे में बात करते हुए स्प्रेहा ने कहा, “अपने सह-कलाकारों के साथ अच्छी केमिस्ट्री बेहद जरूरी है और इसे दर्शक भी महसूस करते हैं. सौभाग्य से, मैं ऐसे सह-कलाकारों के साथ काम करने के लिए भाग्यशाली रही हूं, जो अच्छे दोस्त बन गए हैं और यह वास्तव में स्क्रीन पर दिखाई देता है.”

यह भी पढ़ें- Kesari Chapter 2 Box Office Collection Day 9: अक्षय की ‘केसरी 2’ ने 8वें दिन दिखाई असली ताकत, ‘जाट’ को पीछे छोड़ने की तैयारी, जानें कलेक्शन

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version