Anupama: अपनी मां काव्या के नक्शे कदम पर चलेगी माही, प्रेम और राही को करेगी अलग, इशानी से परी ने सबकुछ छीना

Anupama: सीरियल अनुपमा का आने वाला एपिसोड जबरदस्त होने वाला है. शो में दिखाया जाएगा कि माही, प्रेम और राही को साथ में देखकर खुश नहीं होती. उसे जलन होती है कि दोनों साथ में क्यों है. दूसरी तरफ राजा की पत्नी परी बन गई है और वह कोठारी परिवार में रहती है.

By Divya Keshri | June 7, 2025 11:06 AM
an image

Anupama: सीरियल अनुपमा में मेकर्स छोटा सा लीप लेकर आए है. कहानी अब काफी दिलचस्प हो गई है. अनु अपना सबकुछ छोड़कर मुंबई आ गई है. आर्यन और राघव की मौत हो गई है और वह अभी सदमे में है. अनु का आत्मविश्वास पूरी तरह से हिल गया है और वह खामोश सी हो गई है. मुंबई में वह एक चॉल में रहती है और एक अमीर घर में काम करती है. दूसरी तरफ राजा ने परी से शादी कर ली है और वह कोठारी हाउस में रहते हैं. माही और राही भी साथ में रहती है. राही घर संभालती है और माही ऑफिस का काम देखती है.

प्रेम और राही को अलग करेगी माही

अनुपमा के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अनु जहां काम करती है वहां पर उसके साथ छेडखानी होती है. घर का मालिक उसके साथ बदतमीजी करता है और उसके हाथ पर किस करता है. उसकी पत्नी अनु को ही गलत समझती है और उसे बहुत कुछ सुनाती है. अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि प्रेम और माही ऑफिस से आते हैं. माही, प्रेम और राही को क्लोज देखकर काफी जलती है. उसे इनसिक्योर फील होता है. दूसरी तरफ राजा ने इशानी से नहीं परी से शादी कर ली है. इस बात का खुलासा नहीं हुआ है कि उसने किस वजह से परी से शादी कर ली है. अब देखना होगा कि क्या माही, राही और प्रेम को अलग कर पाती है.

अनुपमा से दूरी बना लेगी राही

अनुपमा के आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अनु और राही फिलहाल दूर है. राही अपनी मां को याद भी करना चाहती है. हालांकि किस्मत एक बड़ा खेल खेलेगी और राही और अनुपमा को आमने-सामने लेकर आएगी. आठ महीने के बाद अनु अपनी बेटी राही से मिलेगी. हालांकि राही उसे देखकर खुश नहीं होगी. वह अनु को खुद से दूर रहने के लिए कहेगी. अनुपमा उससे बात करने की कोशिश करेगी, लेकिन राही उससे दूरी बना लेगी. आगे क्या होगा.

यह भी पढ़ें– Thug Life Cast Fees: कमल हासन की फिल्म में कौन ले रहा सबसे ज्यादा फीस? तृषा कृष्णन के हिस्से में आई सिर्फ इतनी रकम

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version