Anupama: मनीष गोयल ने शो में राघव की भूमिका निभाने पर तोड़ी चुप्पी, कहा- अनुपमा के जीवन को कैसे…

Anupama: सीरियल अनुपमा में जबसे मनीष गोयल की राघव के रूप में एंट्री हुई है, तबसे टीआरपी लिस्ट में यह टॉप पर आ गया है. अब मनीष ने अपने कैरेक्टर को लेकर कई राज खोले.

By Ashish Lata | March 20, 2025 2:23 PM
an image

Anupama: स्टार प्लस का शो अनुपमा एक बार फिर टीआरपी रेस में टॉप पर आ गया है. रूपाली गांगुली, शिवम खजूरिया और अद्रिजा रॉय के सीरियल ने अपने जबरदस्त ट्विस्ट और टर्न से ध्यान खींचा. यही नहीं मनीष गोयल की एंट्री ने भी दर्शकों को खूब इम्प्रेस किया. फैंस जानना चाहते हैं कि राघव का अतीत क्या है, वह जेल में क्यों है और उसका अनुपमा से क्या कनेक्शन है. अब एक्टर ने अपने किरदार को लेकर चुप्पी तोड़ी है.

मनीष गोयल ने राघव की भूमिका निभाने पर कही ये बात

मनीष गोयल ने बताया कि अनुपमा में उनके किरदार में किस तरह का बदलाव आएगा. एक्टर ने फिल्मीबीट संग बात करते हुए कहा, “अनुपमा में मैं राघव का किरदार निभा रहा हूं, जो जटिलताओं और अतीत से भरा हुआ है. धीरे-धीरे आश्चर्यजनक ट्विस्ट सामने आएंगे, जो दर्शकों को खूब इम्प्रेस करेगा. मेरा किरदार रहस्यमयी होने की वजह से मैं हर पल आनंद ले रहा हूं. मैं उत्सुक हूं कि राघव की एंट्री अनुपमा को कैसे प्रभावित करेगी. ड्रामा को आगे बढ़ाने के लिए बने रहें.”

मनीष गोयल ने गौरव खन्ना से तुलना किए जाने पर कही थी ये बात

बीते दिनों मनीष गोयल ने अपने किरदार की तुलना गौरव खन्ना के कैरेक्टर से करने पर भी बात की थी. उन्होंने कहा, मेरा किरदार सस्पेंस से भरा हुआ है. जैसे-जैसे परते खुलेंगी, मजा आएगा. हालांकि कई लोग मेरी तुलना अनुज से कर रहे हैं. मुझे वनराज, अनुपमा या अनुज से तुलना किए जाने से कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन मैं खुद अपनी पहचान बनाना चाहता हूं. जिससे दर्शक मेरे स्क्रीन टाइम का इंतजार करें.

अनुपमा के प्रोमो ने दर्शकों की बढ़ाई एक्साइटमेंट

सीरियल अनुपमा के हाल ही में रिलीज हुए प्रोमो ने दर्शकों की उत्सुकता बढ़ा दी है. इसमें एक दिलचस्प पल दिखाया गया, जिसमें अनुपमा राघव के घायल हाथ की देखभाल करती नजर आती है. वहीं राघव अपने पास्ट को याद करता है. जिसमें एक महिला उसे चोट पहुंचाती है, लेकिन जब वह अपनी आत्म रक्षा के लिए उसे धक्का देता है, तो उसके माथे में चोट लग जाती है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version