Anupama: ‘टीवी तोड़ दूंगी…’ अनुपमा में राघव की एंट्री पर फैन का शॉकिंग रिएक्शन, मनीष गोयल ने किया खुलासा

Anupama: शो अनुपमा में राघव की एंट्री ने फैंस को आगे की कहानी जानने के लिए उत्सुक कर दिया है. राघव का किरदार सीरियल में मनीष गोयल निभा रहे हैं. उन्होंने एक इंटरव्यू में एक चौंकाने वाला खुलासा किया है.

By Divya Keshri | March 28, 2025 8:32 AM
an image

Anupama: स्टार प्लस का शो अनुपमा इस हफ्ते भी टीआरपी लिस्ट में नंबर एक पर है. शो में राघव की एंट्री ने कहानी में नयापन लाया है और दर्शक इसे पसंद कर रहे हैं. राघव एक कैदी है और उससे जुड़ा एक ऐसा अतीत है, जो अनुपमा को उसकी ओर खींच रहा है. अनु उसकी कहानी जानकर उसकी मदद करने का फैसला करती है. वह उसे उसकी मां से भी मिलवाती है. दूसरी तरफ सीरियल में मोहित की भी एंट्री हो चुकी है, जो ख्याति का बेटा है. इस बीच राघव का रोल निभा रहे मनीष गोयल ने दर्शकों से मिल रेह फीडबैक को लेकर बात की.

मनीष गोयल ने बताया- एक औरत ने कहा…

मनीष गोयल ने जूम/ टेली टॉक इंडिया से बातचीत में अनुपमा में अपने किरदार को मिल रहे फीडबैक को लेकर बताया कि ऑडियंस का फीडबैक अच्छा है. नफरत भी है. लोग सोच रहे हैं कि वह अनुज है. एक औरत बार-बार मुझे कॉल और मैसेज इंस्टाग्राम पर कर रही है और कह रही है कि आप शो को छोड़ दो नहीं तो मैं टीवी तोड़ दूंगी. एक्टर ने बताया कि जब उन्हें शो के लिए कॉल आया तो उन्हें लगा कि उनका रोल एक बिजनेस टाइकून का होगा, जो शो में रुपाली गांगुली के किरदार से प्यार कर बैठेगा. राजन सर ने फिर बताया कि उनका किरदार 20 साल से जेल में बंद है, तो मैंने उनसे पूछा कि क्या यह एक महिला केंद्रित डेली सोप के लिए बहुत ज्यादा एक्स्ट्रीम नहीं होगा, जो पिछले चार सालों से नंबर 1 बना हुआ है?” इसपर उन्होंने कहा कि ‘मनीष मुझे 100% भरोसा है कि ये काम करेगा.’

राही का मंगलसूत्र टूट जाएगा

अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि राही का मंगलसूत्र अचानक टूट जाता है और वह डर जाती है. राही को अनु समझाती है, लेकिन उसे अंदर से बहुत डर लगता है. वह प्रेम को फोन करती है, लेकिन मोहित कॉल लेता है. राही के मन में अजीब-अजीब से ख्याल आने लगते हैं कि उसने फोन क्यों नहीं उठाया. दूसरी तरफ मोहित के कोठारी निवास में होने से ख्याति के होश उड़े हुए हैं.

यह भी पढ़ें-  TRP Report: राघव की एंट्री अनुपमा के लिए बनी वरदान, डायन वाले शो जादू तेरी नजर को मिल रही तगड़ी टीआरपी, देखें टॉप 10 शोज की लिस्ट

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version