Anupama: राजन शाही के शो अनुपमा में दिखाया जा रहा है कि अनु मुंबई आ चुकी है. वहां उसकी जिंदगी काफी संघर्ष से भरी हुई है. अनु अपने परिवार के बिना अपनी आगे की जिंदगी जी रही है. दूसरी तरफ प्रार्थना मां बनने वाली है. अंश उसके बच्चे को अपना नाम देना चाहता है क्योंकि अब वह गौतम के साथ नहीं रहना चाहती. आने वाला एपिसोड काफी शॉकिंग होने वाला है और दर्शक एक नये किरदार की एंट्री देखेंगे. शो में दिखाया जाएगा कि मनोहर को उसका बेटा पैसों के लिए धमकाता है. वह अपने पिता से घर बेचकर उसे पैसे देने के लिए कहता है. उसे अपने पिता की भावनाओं की कोई फ्रिक नहीं है. मनोहर बहुत हेल्पलेस फील करता है.
संबंधित खबर
और खबरें