Anupama New Entry: स्टार प्लस का पॉपुलर शो अनुपमा इन-दिनों ट्रेंड में है. शो में इतने जबरदस्त ट्विस्ट और टर्न आ रहे हैं कि यह टीआरपी चार्ट में यह टॉप पर अपनी पकड़ बनाए हुए है. हाल ही के दिनों में इसमें मनीष गोयल और रणदीप राय की एंट्री हुई. दोनों ने मनीष और मोहित की भूमिका निभाई. उनका कैरेक्टर इतना रहस्यमयी था कि दर्शक सभी एपिसोड देखने में टीवी स्क्रीन से जुड़े रहें. अब सीरियल में एक और एंट्री होने वाली है.
सीरियल अनुपमा में होगी नई एंट्री
रूपाली गांगुली के शो अनुपमा में अधिक ड्रामा जोड़ने के लिए, एक और नया किरदार लाया जा रहा है. अभिनेता मुकुंद कपाही की एंट्री होने वाली है. सीरियल में वह मोहित के दोस्त के रूप में नजर आएंगे. मुकुंद, ‘एक सिंदूर की कीमत’ में गौरव के रूप में अपनी भूमिका के लिए जाने जाते हैं. इसके अलावा वह कई लोकप्रिय टीवी शो में नजर आ चुके हैं, जिनमें ‘कभी कभी इत्तेफाक से’, ‘नीमा डेन्जोंगपा’, ‘बड़े अच्छे लगते हैं 2’, ‘मन सुंदर’, ‘शुभ लाभ- आपके घर में’, ‘स्पाई बहू’ और ‘पिशाचिनी’ शामिल हैं.
सीरियल अनुपमा में अपनी एंट्री को लेकर क्या बोले मुकुंद कपाही
अपनी भूमिका के बारे में बात करते हुए, मुकुंद ने इंडिया फोरम को बताया, “हां, मैं अनुपमा में शामिल हो रहा हूं. सीरियल में मेरा किरदार नेगेटिव होगा, जो मोहित का दोस्त है. मैं लंबे समय के बाद टीवी पर वापस आकर काफी ज्यादा एक्साइटेड हूं. राजन शाही के साथ फिर से काम करने में बहुत अच्छा लग रहा है. उन्होंने इस भूमिका के लिए मुझ पर भरोसा किया, और मैं इस तरह के सफल शो का हिस्सा बनकर खुश हूं.”
यह भी पढ़ें- Sikandar Box Office Report: फुस्स हुई सिकंदर, इन ब्लॉकबस्टर फिल्मों के रिकॉर्ड को तोड़ने में रही नाकमयाब