Anupama New Entry: स्टार प्लस का पॉपुलर शो अनुपमा अपने इंटेंस ड्रामा और इमोशनल ट्विस्ट से दर्शकों को टीवी स्क्रीन से बांधे हुए है. लेटेस्ट कहानी मोती बा, प्रेम और राही के इर्द-गिर्द घूमती है. वह उन्हें मुंबई जाने से रोकती है. जिसके बाद दोनों कोठारी हाउस छोड़ने का फैसला करते हैं. इस बीच, अनुपमा की जिंदगी में भी राघव की एंट्री होती है. वह उससे करीबी बंधन शेयर करती है.
अनुपमा में होगी राधव के मां की एंट्री
अनुपमा के आने वाले एपिसोड में एक बड़ा खुलासा होने वाला है, जो अनु को झकझोर कर रख देगा. दरअसल मंदिर में जब अनु इमोशनल होकर भगवान के सामने प्रार्थना कर रही होगी, तभी एक बुजुर्ग महिला आंखों में आंसू लेकर उसके पास आएगी. यह महिला कोई और नहीं बल्कि राघव की मां है. जी हां अब सीरियल में यह एक नई एंट्री होने वाली है, जो बेहतरीन ट्विस्ट और टर्न लेकर आएगा. बूढ़ी महिला दावा करती है कि राघव को गलत तरीके से जेल में कैद किया गया है और अनुपमा से मदद की भीख मांगती है. अपनी आवाज में हताशा के साथ, वह अपनी आखिरी इच्छा व्यक्त करती है और अपने बेटे को आखिरी बार देखने की इच्छा जताती है.
महिला की मदद करने का फैसला करती है अनुपमा
अचानक सामने आई इस सच्चाई को सुनकर अनु शॉक्ड हो जाती है. महिला के शब्दों ने उसे अंदर तक हिला दिया. वह दुखी मां के लिए गहरी सहानुभूति महसूस करती है, लेकिन साथ ही उसके मन में संदेह भी है. वह उसकी मदद करने का फैसला करती है और सच्चाई का पता लगाने का फैसला करती है. क्या अनु राघव की कैद के पीछे की असली कहानी को पता कर पाएगी, या वह और भी गहरे रहस्य में उलझने वाली है? आने वाले एपिसोड में हाई-वोल्टेज ड्रामा देखने को मिलेगा.
यह भी पढ़ें- Salaar Re Release Collection: प्रभास की सालार ओपनिंग डे पर मचाएगी गदर, री-रिलीज से बॉक्स ऑफिस पर रचेगी इतिहास