Anupama: नई राही ने अलीशा परवीन को अचानक शो से बाहर निकाले जाने पर तोड़ी चुप्पी, कहा- किसने अच्छा…

Anupama: सीरियल अनुपमा में अद्रिजा रॉय की एंट्री हुई है. शो में अलीशा की जगह लेने पर उन्हें खूब ट्रोल किया जा रहा है. एक्ट्रेस ने अब अलीशा को शो से बाहर निकाले जाने पर बात की.

By Ashish Lata | December 26, 2024 12:14 PM
an image

Anupama: रूपाली गांगुली स्टारर अनुपमा को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है. शिवम खजुरिया और अलीशा परवीन मेन लीड के तौर पर नजर आ रहे हैं. उन्होंने प्रेम और राही की भूमिका निभाई है. दोनों की केमिस्ट्री आग लगाने वाली थी, हालांकि कुछ दिन पहले अलीशा परवीन को अचानक शो से बाहर कर दिया गया. उनकी जगह अद्रिजा रॉय ने ले ली है. फैंस उन्हें शो में देखने के लिए बेताब हैं. अब अद्रिजा ने अलीशा को शो से बाहर निकाले जाने पर बात की.

अद्रिजा रॉय ने देखा था अनुपमा के कुछ एपिसोड्स

अद्रिजा रॉय से पूछा गया कि क्या वह शो अनुपमा में राही के रूप में अलीशा परवीन को देखती थी. इसपर एक्ट्रेस ने इंडिया फोरम संग बातचीत में कहा, ”हां, जब मुझे पता चला कि मैं यह शो करूंगी, तो मैंने कुछ एपिसोड्स देखे थे, क्योंकि किरदार के लिए मुझे जानना था कि कैसा क्या है, किसके साथ कैसी बॉन्डिंग है.”

अलीशा परवीन को शो से बाहर निकाले जाने पर क्या बोली अद्रिजा रॉय

अलीशा परवीन को शो से बाहर निकाले जाने पर अद्रिजा रॉय ने कहा, ”मैं इस पर कमेंट नहीं करना चाहती, क्योंकि यह मेरी बात नहीं है. किसने अच्छा किया और किसने बुरा, ये निर्णय करने वाली मैं कोई नहीं हूं. ये चैनल का कॉल है. मेरा काम बस इतना है कि मैं अच्छे से काम करूं और मैं इसे करने की पूरी कोशिश कर रही हूं. मैं अपना 100 परसेंट देना चाहती हूं.” अलीशा परवीन को अनुपमा से रातों-रात बाहर कर दिया गया था. उन्होंने इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर कर कहा कि मुझे नहीं पता कि ऐसा क्यों हुआ और मुझे किस कारण से बाहर किया गया है. राजन सर ने कहा कि मेरी परफॉर्मेंस की वजह से ये कॉल लिया गया है. हालांकि मैं अपने फैंस को धन्यवाद देती हूं कि उन्होंने मुझे प्यार दिया.

यह भी पढ़ें- Anupama: नई राही की सेट से पहली तसवीर आई सामने, लाल साड़ी में प्रेम संग किया रोमांस

यह भी पढ़ें- Anupama: अनुज ने शो से राही को निकाले जाने पर तोड़ी चुप्पी, कहा- खुद के बारे में…

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version