Anupama की पाखी को जब मिली थी जान से मारने की धमकी, बोली- मैं इसे बर्दाश्त नहीं…

अनुपमा सीरियल में चांदनी भगवानानी, पाखी का किरदार प्ले करती थी. 15 साल के लीप के बाद अब चांदनी शो का हिस्सा नहीं है. इस बीच एक्ट्रेस ने बताया कि उन्हें जान से मारने की धमकी मिल चुकी है.

By Divya Keshri | October 23, 2024 2:05 PM
feature

Anupama: अनुपमा में जब पांच साल का लीप आया था, तब एक्ट्रेस चांदनी भगवानानी की एंट्री शो में हुई थी. चांदनी ने पाखी का रोल निभाया था, जिसे पहले मुस्कान बामने निभा रही थी. हालांकि लीप के पाखी ने शो से किनारा कर लिया और चांदनी नयी पाखी बन गई. वहीं, राजन शाही के शो में जब 15 साल का लीप आया तो, चांदनी ने सीरियल को अलविदा कह दिया. वहीं, हाल ही में एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बताया कि शो संजीवनी में काम करने के दौरान उन्हें जान से मारने की धमकी मिली थी.

चांदनी भगवानानी को जब मिली थे जान से मारने की धमकी

चांदनी भगवानानी ने टेली टॉक इंडिया से बातचीत में बताया कि उन्हें शो संजीवनी के दौरान कई तरह की ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था. एक्ट्रेस ने कहा, मुझे बॉडी शेम किया गया. मेरे पर्सनल कैरेक्टर को लेकर कमेंट्स किया गया कि, मैं किस तरह की लड़की हूं. मेरे पैरेंट्स को मैसेज भेजा जाता था कि और मुझे जान से मारने की धमकी भी मिलते थे. मैं ये सब बर्दाशत नहीं कर पाई और मुझे लग रहा था कि मैं डिप्रेशन में चली जाउंगी. बता दें कि सीरियल संजीवनी साल 2019 में आया था और इसमें चांदनी ने डॉक्टर आशा कंवर का रोल प्ले किया था. इसमें मोहनीश बहल, गुरदीप कोहली, सुरभि चांदना, नमित खन्ना ने भी काम किया था.

अनुपमा में है अब नयी पाखी

वहीं, अनुपमा के लेटेस्ट ट्रैक की बात करें तो चांदनी भगवानानी अब शो का पार्ट नहीं है. उनकी जगह किसी और ने ले ली है. सीरियल में दिखाया जा रहा है कि राही और अनु सालों बाद आमने-सामने होते हैं. राही अपनी मां के साथ वापस अहमदाबाद लौटना नहीं चाहती है. अनु उसे बहुत मनाती है, लेकिन वो उसकी बात नहीं मानती. हालांकि राही के सामने ऐसे हालात बनते हैं, जिसके बाद राही, अनु के साथ जाने के लिए मान जाती है. लेकिन उसकी एक शर्त होती है.

Also Read- Anupama Twist: राही के पास फूट-फूटकर रोएगी अनु, सिर्फ 1 शर्त की वजह से घर लौटने के लिए राजी होगी आध्या

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version