Anupama: पराग नहीं जानता मोहित है ख्याति का बेटा, राघव करेगा अपनी जान लेने की कोशिश, ये शख्स बनेगा मसीहा

Anupama: अनुपमा के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया जाएगा राघव जेल से रिहा होता है. अनुपमा, राघव को उसकी मां से मिलाने का फैसला करती है. दूसरी तरफ मोहित को देखकर ख्याति चौंक जाती है.

By Divya Keshri | March 27, 2025 10:37 AM
an image

Anupama: अनुपमा के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया जाएगा कि राघव की मां अनु को उसके अतीत के बारे में बताती है. वह कहती है कि राघव की शादी एक अमीर औरत से हुई थी. वह औरत राघव से हमेशा लड़ती थी और उसका भाई उसके साथ बुरा बर्ताव करता था. एक दिन वह औरत अचानक गायब हो गई और राघव पर उसकी हत्या का आरोप लग गया. इसकी वजह से उसे जेल जाना पड़ा. दूसरी तरफ राघव जेल से बाहर निकलने की तैयारी करता है. वह कार्तिक से कहता है कि बाहर उसका कोई इंतजार नहीं कर रहा है.

अपनी जान लेने की कोशिश करेगी राघव

अनुपमा में दिखाया जाएगा कि जेल से रिहा होने के बाद राघव को कुछ समझ नहीं आता कि वह कहां जाए. अनु, राघव को खोजती है और कहती है वह उसे उसकी मां से मिलवा कर रहेगी. दूसरी तरफ राघव को रास्ते पर चलते हुए पराग की आवाज सुनाई देती है. राघव उसकी आवाज सुनकर चौंक जाता है, लेकिन वह उसकी झलक नहीं देख पाता. राघव अपनी जान लेने की कोशिश करता है और तभी अनु आकर उसे रोक लेती है. राघव को वह बताती है कि उसे उसकी मां मिल गई है. राघव ये जानकर चौंक जाता है कि उसकी मां अभी तक जिंदा है. वह राघव को लेकर उसकी मां के पास जाती है.

मोहित को देख चौंक गई ख्याति

सीरियल में दिखाया जाएगा कि राही को कुछ बदमाश परेशान करते हैं. मोहित उसे बचाने के लिए आता है. तभी प्रेम भी वहां पहुंच जाता है. मोहित घायल हो जाता है और प्रेम और राही उसे कोठारी निवास लेकर जाता है. ख्याति, मोहित को घर में देखकर चौंक जाती है. दूसरी तरफ राघव 20 साल बाद अपनी मां से मिलता है. अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि ख्याति, मोहित के घर आने से काफी परेशान हो जाती है. ऐसा लगता है पराग, मोहित के बारे में नहीं जानता है. राही और अनुपमा को प्रेम बताता है कि राही पर जिसने हमला किया था, पुलिस ने उसे पकड़ लिया है.

यह भी पढ़ें- Empuraan Review: मोहनलाल की फिल्म एम्पुरान के क्लाइमेक्स की हो रही रही चर्चा, देखने से पहले जान लें क्या कह रही पब्लिक

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version