अपनी जान लेने की कोशिश करेगी राघव
अनुपमा में दिखाया जाएगा कि जेल से रिहा होने के बाद राघव को कुछ समझ नहीं आता कि वह कहां जाए. अनु, राघव को खोजती है और कहती है वह उसे उसकी मां से मिलवा कर रहेगी. दूसरी तरफ राघव को रास्ते पर चलते हुए पराग की आवाज सुनाई देती है. राघव उसकी आवाज सुनकर चौंक जाता है, लेकिन वह उसकी झलक नहीं देख पाता. राघव अपनी जान लेने की कोशिश करता है और तभी अनु आकर उसे रोक लेती है. राघव को वह बताती है कि उसे उसकी मां मिल गई है. राघव ये जानकर चौंक जाता है कि उसकी मां अभी तक जिंदा है. वह राघव को लेकर उसकी मां के पास जाती है.
मोहित को देख चौंक गई ख्याति
सीरियल में दिखाया जाएगा कि राही को कुछ बदमाश परेशान करते हैं. मोहित उसे बचाने के लिए आता है. तभी प्रेम भी वहां पहुंच जाता है. मोहित घायल हो जाता है और प्रेम और राही उसे कोठारी निवास लेकर जाता है. ख्याति, मोहित को घर में देखकर चौंक जाती है. दूसरी तरफ राघव 20 साल बाद अपनी मां से मिलता है. अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि ख्याति, मोहित के घर आने से काफी परेशान हो जाती है. ऐसा लगता है पराग, मोहित के बारे में नहीं जानता है. राही और अनुपमा को प्रेम बताता है कि राही पर जिसने हमला किया था, पुलिस ने उसे पकड़ लिया है.
यह भी पढ़ें- Empuraan Review: मोहनलाल की फिल्म एम्पुरान के क्लाइमेक्स की हो रही रही चर्चा, देखने से पहले जान लें क्या कह रही पब्लिक