Anupama Promo: सेंट्रल जेल पहुंची अनु, ऐसे होगी राघव के साथ अनुपमा की पहली मुलाकात, अनुज की दिखेगी झलक
Anupama Promo: अनुपमा के नये प्रोमो में दिखाया गया कि अनु, राघव से मिलती है. राघव से उसकी मुलाकात ऐसे होती है, जिसे देखकर वह चौंक जाती है. क्या राघव का अतीत वह कभी जान पाएगी. क्या होगा आगे.
By Divya Keshri | March 8, 2025 11:06 AM
Anupama: स्टार प्लस का शो अनुपमा में राही और प्रेम की शादी का ट्रैक काफी मजेदार है. अनु अपनी बेटी राही की शादी को लेकर काफी उत्साहित है. साथ ही वह इस खस दिन पर अनुज के ना होने पर काफी भावुक हो जाती है. इधर सीरियल में शादी का ट्रैक चल रहा, तो दूसरी तरफ मेकर्स ने नया प्रोमो शेयर कर दिया है. प्रोमो में अनु सेंट्रल जेल में दिखती है. चलिए आपको बताते हैं इस प्रोमो में क्या है.
अनुपमा ऐसे मिलेगी राघव से
अनुपमा के नये प्रोमो में दिखाया गया कि अनु सेंट्रल जेल में होती है और कैदियों को डांस सिखाती है. तभी उसकी नजर राघव पर पड़ती है, जो अंदर एक सेल में माउथ ऑर्गन बजाता दिखता है. अनु उससे कहती है कि वह माउथ ऑर्गन काफी अच्छा बजाता है. लेकिन वह कुछ रिएक्ट नहीं करता. उसके बाद अनु फिर उससे कहती है कि अगर उसक डांस को उसके माउथ ऑर्गन का साथ मिल जाए, तो बहुत अच्छा होगा. वह कहती है मेरा विश्वास कीजिए. ये सुनते ही राघव चिल्लाने लगता है और अनु काफी हैरान हो जाती है. पुलिस वाले आकर राघव को संभालते हैं. अनु उसे ऐसे देखकर चौंक जाती है.क्या राघव का बीता हुआ कल अनु की जिंदगी में नया तूफान लाएगा.
अनुपमा का प्रोमो शेयर कर कैप्शन में लिखा हुआ है, नये अध्याय के साथ शुरू होगा अनुपमा का नया सफर, जहां किसी अनजान से होगी उसकी मुलाकात. क्या इस सफर में अनुपमा को मिलेगी रौशनी की किरण. इस प्रोमो पर यूजर्स रिएक्ट कर रहे हैं. एक मीडिया यूजर ने लिखा, कुछ दिलचस्प आने वाला है. एक यूजर ने लिखा, अनुज की झलक दिख गई. एक यूजर ने लिखा, अब मेकर्स कौन सा ट्विस्ट लाने वाला है. एक यूजर ने लिखा, राही के चैप्टर का क्या होगा. कई यूजर्स ने इसपर हार्ट वाला इमोजी बनाया है.