Anupama: रूपाली गांगुली की वजह से शो छोड़ने की खबरों पर राघव ने तोड़ी चुप्पी, कहा- सारे ट्रोलर्स के नाम…
Anupama: शो 'अनुपमा' में रूपाली गांगुली की एक्टिंग को खूब सराहा जाता है. हालांकि हाल ही में शो की टीआरपी में गिरावट आई है. चर्चा है कि कई एक्टर्स ने रूपाली के व्यवहार के कारण शो छोड़ा. अब मनीष गोयल और उनके बीच अनबन की खबर आ रही है, जिस पर एक्टर ने खुद प्रतिक्रिया दी है.
By Divya Keshri | May 19, 2025 8:52 AM
Anupama: रूपाली गांगुली सीरियल अनुपमा में अपनी दमदार एक्टिंग से फैंस का दिल जीत रही है. अनुपमा साल 2020 में स्टार प्लस पर शुरू हुआ था और तब से ही टीआरपी लिस्ट में बना हुआ है. वैसे तो कोई महीनों से शो नंबर एक पर बना हुआ है, लेकिन कुछ हफ्तों से इसकी रेटिंग में गिरावट आई है. इस बीच सोशल मीडिया पर अक्सर ये सुनने में आता है कि रूपाली की वजह से कई कलाकारों ने शो को छोड़ दिया है. ऐसी अफवाह थी कि एक्ट्रेस की वजह गौरव खन्ना के बीच भी अनबन हो गई थी. अब, मनीष गोयल को लेकर खबरें आ रही है कि रूपाली और उनके बीच कुछ ठीक नहीं है. साथ ही ये भी कहा जा रहा कि इसकी वजह से मनीष शो छोड़ने चाहते हैं. मनीष ने अब इसपर रिएक्ट किया है.
मनीष गोयल ने ट्रोलर्स को दिया जवाब
मनीष गोयल ने ट्रोलर्स को जवाब देते हुए अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक बीटीएस वीडियो पोस्ट किया है. वीडियो में वह रूपाली के साथ हंसते दिख रहे हैं और दोनों शूटिंग के बीच काफी एंजॉय कर रहे हैं. वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, सारे ट्रोलर्स के नाम. रूपाली गांगुली ने ये वीडियो अपने इंस्टा स्टोरी पर भी शेयर कर लिखा, लगभग 27 साल से एक-दूसरे को जान रहे हैं.
— Manisha~Rupali Fan ❤️😍 (@Rupali_Fan4ever) May 18, 2025
माही और अनुपमा के बीच दिखाया जाएगा एक इमोशनल पल
अनुपमा के आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अनु और माही के बीच बहुत ही इमोशनल सीन दिखाया जाएगा. माही अपनी शादी के लिए तैयार होगी और अनु उसकी मदद करेगी. वह उसे नए चरण में कदम रखने के लिए बधाई देती है. दूसरी तरफ राघव और अनु के बीच भी एक खास पल दिखाया जाएगा. दोनों दिल खोलकर एक-दूसरे से अपनी जिंदगी को लेकर बात करेंगे. उनकी बातों से पता चलेगा कि दोनों एक-दूसरे की बहुत केयर करते हैं.