Anupama: अनु नहीं ये शख्स बचाएगा राही की जान, राघव के अतीत से हटा पर्दा, इस वजह से वह जेल में है बंद

Anupama: अनुपमा में दिखाया जाएगा कि अनु के साथ राही जेल जाती है. अनु कैदियों को डांस सिखाने में बिजी हो जाती है. तो दूसरी तरफ राही की मुलाकात राघव से होती है. राघव उसे देखकर उसके पास जाता है. राही डर जाती है.

By Divya Keshri | March 22, 2025 10:28 AM
an image

Anupama: सीरियल अनुपमा में दिखाया जाएगा कि जेल में अनु कैदियों को आसान डांस स्टेप सिखाती है, ताकि वह लोग आसानी से कर लें. राही वहां उसके साथ होती है. अनु उसे अकेले कहीं नहीं जाने के लिए कहती है. राघर माउथ ऑर्गन बजाता है और वह राही सुनती है. राही , राघव से मिलती है और अपना इंट्रोडक्शन देती है. वह उसे उन कैदियों के साथ डांस करने के लिए मोटेवेट करती है, लेकिन वह उसे कोई जवाब नहीं देता. वह उसकी ओर बढ़ता है और राही के कदम पीछे जाने लगते हैं. राही पूरी तरह से डर जाती है.

राही की जान बचाएगा राघव

अनुपमा में दिखाया जाएगा कि राही जोर से चिल्लाती है और अनु उसकी आवाज सुनती है. वह राघव को राही से दूर रहने के लिए कहती है. राघव कहता है कि उसने राही की जान बचाई है. राघव जाने से पहले उनसे माफी मांगता है कि वह राही को बचा रहा था और उसे डराने का उसका कोई मकसद नहीं था. कार्तिक बताता है कि उधर वायर का काम हो रहा था. अनु को बुरा लगता है कि उसने राघव को गलत समझा. राही अपनी मां को उससे दूर रहने के लिए कहती है. राही को पता चलता है कि राघव अपनी पत्नी की हत्या की वजह से जेल में बंद है. राही, अनु को अकेले जेल नहीं जाने के लिए कहती है.

इशानी से राजा ने किया शादी करने का वादा

प्रेम अपने नये घर में शिफ्ट हो गया है. इस घर को सजाने में मदद के लिए इशानी, राजा, परी, बादशाह, अंश, प्रार्थना आते हैं. इस बीच इशान, राजा से अपने दिल की बात कहती है. वह कहती है कि वह उसके बिना अब अपनी जिंदगी के बारे में सोच नहीं सकती. राजा उससे वादा करता है कि वह अपने घरवालों से इस बारे में बात करेगा और उससे शादी करेगा. दूसरी तरफ मोटी बा से गौतम कहता है कि वह प्रेम की वापसी के बारे में ना सोचे. ख्याति मोटी बा को प्रेम के जाने के लिए जिम्मेदार बताती है. मोटी बा अपने बेटे से प्रेम को वापस घर लाने के लिए कहती है.

यह भी पढ़ें– Sikandar First Review: क्या सरकार की रीमेक है ‘सिकंदर’? सलमान खान की फिल्म का पहला रिव्यू आया सामने, बताया सीटी मार एंटरटेनर

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version