Anupama: अनु को जेल में देखते ही चिल्लाने लगा राघव, खुद को बताया निर्दोष, आखिर उन दानों का क्या है रिश्ता ?
Anupama: अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि जेल में अनु पहले ही राघव से मिल चुकी है. राघव से उसकी मुलाकात काफी डरावनी रहती है और वह उसे उस हालत में देखकर काफी शॉक्ड हो जाती है.
By Divya Keshri | March 16, 2025 12:31 PM
Anupama: राजन शाही के सीरियल अनुपमा के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया जाएगा कि लीला, किंजल को होली के लिए तैयार होने के लिए कहती है. तभी अनुपमा जेल से वापस आती है और परी उससे उनके अनुभव के बारे में पूछती है. बा मजाकिया अंदाज में कहती है कि परी को क्राइम करना चाहिए और जेल जाकर अनुभव लेना चाहिए. अनु उसे बताती है कि जेल में कुछ खास नहीं था. लीला कहती है कि अब अनु अपराधियों को खाना खिलाएगी.
अनुपमा का लेटेस्ट एपिसोड
आज रात के अनुपमा के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि राही और प्रेम होलिका के लिए शाह हाउस आ रहे हैं या नहीं. अनु कहती है उसने उन्हें इनवाइट किया है, लेकिन उनका कोई जवाब नहीं आया है. दूसरी तरफ राही और प्रेम का कोठारी परिवार स्वागत करते हैं. राही शाह हाउस जाने की बात करती है, लेकिन मोटी बा इसे नजरअंदाज कर देती है. गार्ड आकर अनिल को कुछ लेटर देता है. प्रेम उससे पूछता है कि क्या उसके या राही के लिए कोई लेटर है, जिसपर अनिल कहता है, नहीं. हालांकि मोटी बा ने उनका लेटर पहले ही जला दिया था.
अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि जेल में अनु पहले ही राघव से मिल चुकी है. राघव से उसकी मुलाकात काफी डरावनी रहती है और वह उसे उस हालत में देखकर काफी शॉक्ड हो जाती है. आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अनु होली पर जेल जाती है. इस दौरान राघव उसकी ओर दौड़कर आता है और चिल्लाने लगता है कि वह निर्दोष है और हत्या के पीछे उसका हाथ नहीं है. अनु को लगता है कि वह उसे ये बात क्यों बता रहा है. राघव का उससे क्या संबंध है. आने वाला एपिसोड काफी जबरदस्त होने वाला है.