Anupama: रोनित रॉय ने लीप के बाद शो में एंट्री लेने पर तोड़ी चुप्पी, कहा- मैंने किसी भी किरदार…

हाल ही में शो के निर्माता राजन शाही ने पोस्ट-जनरेशन लीप की एक झलक फैंस के साथ शेयर की. प्रोमो देखने के बाद फैंस काफी उत्साहित हो गए है.

By Divya Keshri | October 13, 2024 10:00 AM
feature

Anupama: स्टार प्लस का शो अनुपमा दर्शकों को कहानी से बांधे हुए है. शो में लीप आने वाला है और ऐसे में आगे की कहानी जानने के लिए दर्शक इंतजार नहीं कर पा रहे हैं. वहीं, लेटेस्ट ट्रैक की बात करें तो डिंपल की मौत हो गई है और उसकी मौत से शाह परिवार काफी दुखी है. टीटू और पाखी इसके लिए आध्या को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं. हालांकि अनु का दिल जानता है कि आध्या ने कुछ नहीं किया है. वहीं, इस बीच रोनित रॉय को लेकर खबर आ रही थी कि वो लीप के बाद शो का हिस्सा होंगे. अब रोनित ने इसपर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

अनुपमा का हिस्सा नहीं होंगे रोनित रॉय

अनुपमा में 15 साल का लीप आने वाला है और कहानी काफी दिलचस्प हो जाएगी. शो को निधि शाह, चांदनी भगवानानी, मदालसा शर्मा छोड़ चुके हैं. इसके बीच रोनित रॉय को लेकर खबर आई कि वो इसका हिस्सा बनेंगे. टाइम्स नाउ/टेली टॉक इंडिया से बातचीत में एक्टर ने इसपर रिएक्ट करते हुए कहा, ये खबरें सही नहीं है. जब उनसे शो में ऑडिशन देने को लेकर पूछा गया तो उन्होंने बताया, मैंने किसी भी किरदार के लिए कोई ऑडिशन नहीं दिया है.”

क्या अनुज की हो जाएगी मौत

वहीं, अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड को लेकर बात करें तो शो में दिखाया जाएगा कि आध्या को पैनिक अटैक आएगा. अंश उसे दवा लेने के लिए कहेगा. आध्या, अंश से कहेगी वो उसे डिंपी की मौत के लिए ब्लेम ना करें. दूसरी तरफ अनु, अनुज का घर पर इंतजार करती है. अनुज को अंकुश एक बड़े से चट्टान से धक्का दे देता है और समझता है कि अनुज की मौत हो गई है. हालांकि अनुज खुद को बचाने में सफल होता है. टीटू, अंश को लीला के पास छोड़कर मुंबई वापस जाने की बात करता है.

Also Read- Anupama: अनुपमा के बेटे तोशु ने छोड़ा शो, बोले- मुझे नहीं लगता कि 21 साल…

Also Read- Anupama Upcoming Twist: आग में जलकर डिंपी की होगी मौत, ये शख्स होगा जिम्मेदार

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version