Anupama: लीप के बाद प्रेम और राही के रिश्ते में आया बदलाव, शिवम खजूरिया बोले- उनके बीच एक तड़प सी है जैसे…

Anupama: सीरियल अनुपमा में लीप आया है और उसके बाद प्रेम और राही के रिश्ते में बदलाव देखने को मिला है. जल्द ही राही अपनी मां से मुंबई में मिलने वाली है और इस दौरान वह काफी इमोशनल हो जाती है. इस बीच शो में आए बदलाव पर शिवम खजूरिया ने बात की.

By Divya Keshri | June 9, 2025 2:28 PM
an image

Anupama: सीरियल अनुपमा का लेटेस्ट ट्रैक काफी मजेदार हो गया है. शो में दिखाया गया कि आर्यन की ड्रग ओवरडोज की वजह से मौत हो गई. हालांकि कोठारी परिवार इस मौत के पीछे अनुपमा को जिम्मेदार मानते हैं. अनु ये सब सदमा बर्दाशत नहीं पाती और मुंबई चली जाती है. अनु की लाइफ पूरी तरह से बदल गई है. दूसरी तरफ राही कोठारी परिवार की नयी अनु बन गई है. वह सबका ख्याल रखती है, फिर भी ख्याति उससे कभी खुश नहीं हो पाती. राजा ने परी से शादी कर ली है और इशानी को छोड़ दिया है. माही, प्रेम के साथ मिलकर ऑफिस का काम देखती है. अब शिवम खजूरिया ने आर्यन की मौत के बाद प्रेम और राही के रिश्ते में आए बदलाव को लेकर बात की.

प्रेम और राही के रिश्ते को लेकर क्या कहा शिवम खजूरिया ने?

शिवम खजूरिया ने बॉलीवुड लाइफ से बातचीत में कहा कि हां बहुत बड़ा बदलाव आया और प्रेम अपनी फैमिली के प्रति अब बंध गया है और उसका पैशन पीछे छूट गया है. परिवार में इतनी बड़ी त्रासदी होने के कारण उसके भीतर एक गहरी पीड़ा है और उस दर्द से ध्यान हटाने के लिए वह पूरी तरह अपने काम में डूब गया है. शिवम ने प्रेम और राही के रिश्ते में बदलाव को लेकर कहा कि हां लीप के बाद बदले हालात का असर प्रेम और राही के रिश्ते पर भी पड़ा है. दोनों इतने ज्यादा परिवार की मदद और सपोर्ट में लगे हुए हैं कि उनके पास एक-दूसरे के लिए वक्त ही नहीं बचा, लेकिन प्यार अब भी है. उनके बीच एक तड़प सी है जैसे वो एक-दूसरे को मिस कर रहे हो.

अपनी बेटी राही से मिलेगी अनुपमा

अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि राही और प्रेम मनोहर डांस अकेडमी जाता है. राही अकेडमी देखकर काफी खुश होती है. तभी अनुपमा वहां पहुंचती है और घंटी बजाती है. वह स्टाफ को बताती है कि काम है उसे वहां पर. अंदर जाने पर वह नटराज की मूर्ति और मेडल्स को देखती है और उसे पुरानी बातें याद आने लगती है. दूसरी तरफ प्रेम और राही को बताया जाता है कि अकेडमी में आज मनोहर नहीं आ रहे. अगर उन्हें उनसे मिलना है तो उन्हें उनके घर जाना होगा. राही वहां से निकलती है और अनु भी वहां से निकलती है और दोनों की टक्कर हो जाती है. दोनों की आंखें मिलती है और वह एक-दूसरे को देखकर शॉक्ड हो जाते हैं.

यह भी पढ़ें– Jaat: सनी देओल की फिल्म देश में नंबर 1 पर कर रही है ट्रेंड, जानें ओटीटी पर हिट हुई या फ्लॉप?

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version