Anupama: स्मृति ईरानी ने लीप के बाद शो में वापसी करने पर तोड़ी चुप्पी, कहा- ये न्यूज एकदम…

Anupama: अनुपमा टेलीविजन पर सबसे ज्यादा टीआरपी हासिल करने वाले शो में से एक है. सीरियल ने हाल ही में 15 साल का लीप लिया, जिसके बाद रूपाली गांगुली को छोड़कर कई सारे स्टार्स ने अलविदा कह दिया. खबरें ये भी आई कि स्मृति पोस्ट-जेनरेशन लीप का हिस्सा होंगी. हालांकि अब उन्होंने इन रूमर्स पर रिएक्ट किया है.

By Ashish Lata | October 16, 2024 4:23 PM
feature

Anupama: स्टार प्लस का हिट शो अनुपमा हाल ही में तब सुर्खियों में आया, जब इसने 15 साल का लीप लिया. टाइम जंप के बाद कई पुराने कलाकारों ने शो को अलविदा कह दिया और नई एंट्रीज हुई, जिसमें नई आध्या से लेकर शिवम खजुरिया शामिल है. अफवाहें ये भी आई कि ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ में तुलसी विरानी के रूप में अपनी भूमिका के लिए मशहूर स्मृति ईरानी, ​​सीरीज का हिस्सा बनेंगी और 15 साल बाद टेलीविजन पर वापसी करने के लिए तैयार हैं. हालांकि, अब स्मृति ईरानी ने ऑफिशियल तौर पर इन अफवाहों पर विराम लगा दिया है.

क्या सीरियल अनुपमा का हिस्सा बनेंगी स्मृति ईरानी

रूमर्स को संबाधित करते हुए स्मृति ईरानी ने स्पष्टीकरण देने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया. उन्होंने अनुपमा में अपनी वापसी की अफवाह के बारे में एक पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, “फेक न्यूज”. पूर्व टीवी स्टार, जिन्होंने तुलसी के रूप में वर्ल्डवाइड पॉपुलैरिटी हासिल की थी, ने अपने राजनीतिक करियर पर ध्यान केंद्रित करने के लिए एक्टिंग को छोड़ दिया और साल 2003 में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गईं.

स्मृति ईरानी ने इन हिट शोज में किया है काम

स्मृति ईरानी का आखिरी हिंदी शो कॉमेडी-ड्रामा ‘मणिबेन.कॉम’ था, जो सब टीवी पर प्रसारित होता था. उन्होंने कॉन्टिलो एंटरटेनमेंट के साथ मिलकर शो का सह-निर्माण भी किया. 2012 में उन्होंने बंगाली फिल्म ‘अमृता’ में काम किया. यह शो भुलेश्वर से पेडर रोड तक मणिबेन की यात्रा को दर्शाता है, जो अपने साथ नए सपने, नई महत्वाकांक्षाएं और मानवता में आशा बनाए रखती है.

अनुपमा में कौन से स्टार्स ने की एंट्री

राजन शाही के शो अनुपमा ने हाल ही में 15 साल का लीप लिया है. जिसके बाद पुराने कलाकारों ने शो को अलविदा कह दिया. जिसमें किंजल, डिंपी, तोशु का नाम शामिल है. वहीं जिन नए स्टार्स की एंट्री हुई है, उनमें अलीशा परवीन (आध्या), और शिवम खजुरिया (प्रेम) शामिल है. अनुपमा बंगाली सीरीज ‘श्रीमोयी’ पर आधारित है.डायरेक्टर कट प्रोडक्शंस के बैनर तले राजन शाही और दीपा शाही की ओर से निर्मित, यह स्टार प्लस पर प्रसारित होता है.

Also Read- Anupama: कौन है नयी आध्या, जो बनेगी बूढ़ी अनु की सपोर्ट सिस्टम, क्या अनुज को खोज पाएगी दोनों मिलकर

Also Read Anupama: रोनित रॉय ने लीप के बाद शो में एंट्री लेने पर तोड़ी चुप्पी, कहा- मैंने किसी भी किरदार…

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version