Anupama Spoiler: अनुज को खोज कर लाएगा ये शख्स, अनु को बर्बाद करने पर तुला वनराज, आश भवन को करेगा तोड़ने की कोशिश
अनुपमा का आज का एपिसोड आपको इमोशनल कर देगा. अनुज, आश भवन से गायब हो जाता है और अनु उसे खोजने निकलती है. वहीं, देविका के आने से अनु को हिम्मत मिलेगा.
By Divya Keshri | August 6, 2024 9:36 AM
Anupama spoiler: स्टार प्लस के सीरियल अनुपमा का ट्रैक इन दिनों आध्या के ईद-गिर्द घूम रहा है. सीरियल में दिखाया जा रहा है कि आध्या की मौत की सच अनुपमा सुलझाने में लगी है. उसे यकीन है कि उसकी बेटी जिंदा है और अंकुश और बरखा उससे कोई बड़ा राज छिपा रहे हैं. अनुपमा उन्हें बेनकाब करने में लगी हुई है. वहीं, वनराज को जब आध्या के बारे में पता चलता है कि उसके मन में अनुज के लिए दया आ जाता है. हाल ही में दिखाया गया कि अनुज, आशा भवन छोड़कर चला जाता है. अनुपमा इससे काफी ज्यादा हैरान हो जाती है.
देविका के आने से अनुपमा को मिलेगी हिम्मत
अनुपमा के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया जाएगा कि देविका की एंट्री होती है. देविका उससे पूछती है कि वनराज उसका पड़ोसी कैसे हो गया. देविका को अनु बताती है कि अनुज कभी भी अंकुश और बरखा को अपनी संपत्ति नहीं सौंपेगा. वो दावा करती है कि आध्या जिंदा होगी और आध्या के आने के बाद ही अनुज की तबीयत ठीक होगी. देविका यूएसए में आध्या के बारे में पता करने की कोशिश करती है. वहीं, अनुज के आशा भवन के गायब होने से परेशान हो जाती है. किंजल और मीनू मंदिर में प्रार्थना करते हैं.
अनुज मंदिर आता है और उसे किंजल और मीनू देखती है. दोनों उसे पहचान लेती है और अनुज की मदद करती है. मीनू, अनुज के घाव पर मरहम लगाती है. अनुपमा, बाला और सागर को अनुज मिल जाता है. अनुज, उसे बतात है कि आध्या उसे छोड़कर चली गई. मीनू उसे डांटती है कि अगर आध्या वापस आ गई और उसे इस हालत में देखेगी तो वो फिर चली जाएगी. अनुज को उसकी बातें समझ आती है. देविका को लगता है कि अनुज, मीनू में अपनी आध्या को देख रहा है. दूसरी तरफ हार्दिक पेपर्स पर साइन कर देता है और वनराज, हिरानी को आशा भवन तोड़ने के लिए कहता है.