Anupama Twist: अनुपमा को SOS भेजेगी आध्या, साइको मेघा से कैसे बचाएगी अनु अपनी बेटी को, इस 2 शख्स को भेजेगी जेल
अनुपमा के आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अनु उस घर तक पहुंच जाती है, जहां आध्या है. अनु को उसके होने का अहसास होता है. वहीं, इंदिरा के बेटे और बहू को अनु सबक सिखाएगी.
By Divya Keshri | August 18, 2024 2:29 PM
Anupama twist: स्टार प्लस के सीरियल अनुपमा में दिखाया जा रहा है कि अनु और अनुज अपनी बेटी आध्या को तलाश कर रहे हैं. हालांकि उन्हें कुछ सुराग भी मिले है, जिससे उन्हें पता चल गया है कि आध्या जिंदा है. हाल ही में एक प्रोमो सामने आया था, जिसमें अनुज, अनु के बनाए हुए खाने को लेकर एक घर जाता है. वहां पहुंचकर उसे आध्या के आस-पास होने का अहसास होता है. वहीं, आध्या जैसे ही वो खाना खाती है, उसे समझ जाती है कि इसे अनु ने बनाया है.
अनुपमा को एसओएस मैसेज भेजेगी आध्या
अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि मेघा का पति अनुपमा को केटरिंग का ऑर्डर देने के लिए घर बुलाता है और उसे कॉन्ट्रैक्ट मिल जाता है. आध्या को इस बारे में पता चलता है और वो अनु को एसओएस मैसेज भेजने का प्लान बनाती है. आध्या की फोस्टर मां मेघा साइको है और वो आध्या को कही भी जाने नहीं देती. वो उसे कमरे में बाहर भी निकलने नहीं देती है. वहीं, उस घर में अनु को आध्या के होने का अहसास होता है, हालांकि ये जल्दी ही दूर हो जाता है. क्या आध्या के मैसेज को डिकोड कर पाएगी अनु. क्या अपनी बेटी को साइको मेघा से बचा पाएगी अनु.
वहीं, अनुपमा के आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि इंदिरा को अनुपमा एक कूड़े के पास देखती है और उसे आशा भवन ले आती है. इंदिरा उसे बताती है कि उसके बेटे ने एक पेपर पर उससे जबरदस्ती अंगूठा लगवा लिया. उसकी बहू उसे चप्पल से मारती है. इंदिरा बताती है कि पैसे के लिए उसके बहू-बेटे से उसे मारा. अनुपमा काफी गुस्सा हो जाती है और उसके बेटे को सबक सिखाने का प्लान करती है. अनु इंदिरा के बेटे के घर पहुंचती है और फटकार लगाती है. वो पुलिस को भी बुलाती है और सबकुछ बता देती है. पुलिस उसे पकड़कर ले जाती है.