Anupama Twist: क्या इस शख्स की वजह से अनुज की जाएगी जान, अपने पिता की जान बचाने आएगी आध्या
अनुपमा के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अनुज अपनी बेटी आध्या के बारे में सोचता है. आध्या उससे खुद को खोजने के लिए कहती है. वहीं, इंद्रा को उसका बेटा वापस अपने घर ले जाता है.
By Divya Keshri | August 8, 2024 9:33 AM
Anupama twist: रूपाली गांगुली और गौरव खन्ना का सीरियल अनुपमा में मेकर्स फुल ऑन ड्रामा दिखा रहे हैं. सीरियल में दिखाया जा रहा है कि आध्या को खोजते-खोजते अनु, बरखा और अंकुश के घर पहुंच जाती है. उसे देख दोनों सकपका जाते हैं. दूसरी तरफ अनुज, आशा भवन छोड़कर चला जाता है और अनु उसे फिर खोजने निकलती है. मीनू, अनुज को खोजकर लाती है और उसे अपना ध्यान नहीं रखने पर डांट लगाती है. अनुज को मीनू में आध्या की झलक दिखती है. मीनू की बात अनुज मानता है.
आध्या की होगी अनुपमा में वापसी
अनुपमा के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया जाएगा कि आध्या लौट आएगी. आध्या जब अपने पिता को बुरी हालत में देखेगी तो उसे काफी दुख होगा. आध्या को ये सब देखा नहीं जाएगा. वहीं, अनुज कल्पना करता है कि आध्या उसे अपने आप को खोजने के लिए कह रही है. उसे वो कह रही है कि उसकी मौत नहीं हुई है. अनुज, आध्या को बिजली के खंभे के पास खड़ा देखता है और वो उसके पास जाता है. अनुज उसे छूने की कोशिश करेगा और अगर वो उसे छूता है तो उसकी जान भी जा सकती है.
वहीं, अनुपमा को नहीं पता कि अनुज बाहर गया है और किसी खंभे के पास है. क्या आध्या बचाएगी अपने अनुज को. वहीं, सागर, अनुपमा को बताता है कि बाला को इंद्रा से प्यार है. अनु ये जानकर बाला को अपनी लव स्टोरी बताती है. वो बाला से पूछती है कि उसने इंद्रा से अपने दिल की बात कही या नहीं. वो इसपर ना में सिर हिलाता है. सागर उससे कहता है जब भी इंद्रा उसे मिले तो उसे अपनी दिल की बात उससे कहनी चाहिए. वहीं, इंद्रा को उसका बेटा अपने घर ले जाता है. अनु उससे अपनी मां को रिस्पेक्ट देने के लिए कहती है.