Anupama Twist: मुश्किल समय में अनु की मदद के लिए ये शख्स आएगा आगे, प्रेम को थप्पड़ मारेगी ख्याति, राही होगी नाराज

Anupama Twist: स्टारप्लस का शो अनुपमा अपने जबरदस्त ट्विस्ट और टर्न से दर्शकों को खूब एंटरटेन करता है. लेटेस्ट एपिसोड में अनु और राही डांस प्रतियोगिता में आमने सामने आ जाते हैं. अनु अपनी बेटी को देखकर डर जाती है और परफॉर्म नहीं करने पर उसे आउट कर दिया जाता है. हालांकि महोनार उसका बचाव करते हैं. इसी बीच अनुपमा की टीम की वाइल्ड कार्ड एंट्री भी होती है.

By Ashish Lata | July 26, 2025 10:06 AM
an image

Anupama Twist: रूपाली गांगुली का शो अनुपमा अपने लेटेस्ट ट्रैक से दर्शकों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. शो के लेटेस्ट एपिसोड में होस्ट ने राही और उनकी टीम को स्टेज पर परफॉर्म करने के लिए बुलाया था. अनु अपनी बेटी को अचानक मंच पर देखकर चौंक गई. बैकस्टेज, प्रीत कहती है कि अनुपमा हमेशा अपने पास्ट की चीजों को छिपाती रहती है. प्रीत को चिंता हो गई कि क्या अनु अब परफॉरमेंस में अपना 100 परसेंट देगी या नहीं.

प्रेम से सवाल करेगी राही

दूसरी तरफ ख्याति मुंबई आकर दुखी महसूस कर रही है. उसने राही को फिर से अनु को दिखाने और बुरी यादों को ताजा करने का आरोप लगाया. राही ने प्रेम से सवाल किया कि क्या उसे पहले से पता था कि अनुपमा वहां मौजूद होगी. पराग और वसुंधरा ने भी प्रेम से जवाब देने के लिए कहा. हालांकि प्रेम की चुप्पी से राही समझ गई कि वह कुछ छिपा रहा है. बाद में प्रेम ने स्वीकार किया कि उसे पहले से पता था कि अनुपमा भी पार्टिसिपेट करने वाली है.

ख्याति प्रेम को मारेगी थप्पड़

इस बीच, पराग ने प्रेम पर कई तरह के आरोप लगाए. राही ने यहां तक कह दिया कि वह अनु से नफरत करती है. लीला, वसुंधरा और पराग ने आर्यन की मौत के लिए अनुपमा को जिम्मेदार ठहराया. जब प्रेम ने अनुपमा का बचाव किया, तो ख्याति ने उसे थप्पड़ मार दिया और अनुपमा को इस त्रासदी के लिए जिम्मेदार ठहराया. इधर अनु ने हसमुख और भारती से कहा कि वह राही के सामने परफॉर्म नहीं कर सकती है. दोनों ने उसे दिलासा देने की कोशिश की और उसे स्थिति से उबरने के लिए मोटिवेट किया.

अनुपमा के सपोर्ट में आएगा ये शख्स

अनुपमा के आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि महोनार अनुपमा का बचाव करने के लिए आगे आता है. इस बीच, एक टर्निंग पॉइंट आता है, जब जज अनुपमा की टीम के लिए वाइल्ड कार्ड एंट्री की घोषणा करते हैं, जिससे राही दंग रह जाती है.

यह भी पढ़ें- Saiyaara: श्रद्धा कपूर को हुई सैयारा से आशिकी… ब्लॉकबस्टर फिल्म का रिव्यू करते हुए लिखा, इसे 5 बार देख…

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version