Anupama Twist: स्टार प्लस का हिट शो अनुपमा अपनी मनोरंजक कहानी से दर्शकों को एंटरटेन करते हुए टीआरपी चार्ट पर अपना दबदबा बनाए हुए है. शो को लेकर बीते दिनों खबर आई कि इसमें अनुभवी अभिनेता मनीष गोयल की एंट्री होने वाली है. वह सीरियल में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले हैं.
मनीष गोयल का लुक सोशल मीडिया पर वायरल
अनुपमा के मेकर्स ने मनीष के किरदार की डिटेल्स गुप्त रखी है, लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो उनकी एंट्री चल रही कहानी के लिए महत्वपूर्ण होगी. वह अतीत के पन्नों को फिर से पलटेंगे. इसी बीच मनीष गोयल का लुक सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. दिलचस्प बात यह है कि उनकी शक्ल लीप के बाद अनुज की शक्ल से मिलती जुलती है, जिससे दर्शकों में उत्सुकता और बढ़ गई है. क्या मनीष के किरदार का संबंध अनुज से होगा, या वह पूरी तरह से नया किरदार है? इसको लेकर सोशल मीडिया पर नेटिजन्स बात कर रहे हैं.
प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: Child Mental Health : बच्चे हो रहे हैं दबंग, रेप और आत्महत्या करने में भी नहीं करते संकोच, जानिए क्या है वजह
मनीष गोयल ने अनुपमा में एंट्री को लेकर कही थी यह बात
मनीष गोयल ने पिछले कुछ वर्षों में ‘जस्ट मोहब्बत’, ‘सीआईडी’, ‘हिप हिप हुर्रे’, ‘घर एक मंदिर’, ‘कहानी घर घर की’, ‘भाभी और देवी’ जैसे लोकप्रिय टीवी शो में काम किया है. बीते दिनों उन्होंने टाइम्स ऑफ इंडिया संग बात करते हुए कहा, “हां, मेकर्स ने एक महत्वपूर्ण भूमिका के लिए मुझसे संपर्क किया है और मुझे कहानी पसंद आई है. मैं अनुपमा का हिस्सा बनकर खुद को सौभाग्यशाली मानता हूं.
अनुपमा की लेटेस्ट कहानी में क्या हुआ खास
अनुपमा की लेटेस्ट कहानी राही और प्रेम के इर्द-गिर्द घूमती है. कोठारी और शाह परिवार में दोनों की शादी की तैयारियां चल रही है. हालांकि हल्दी फंक्शन में काफी ड्रामा होता है, क्योंकि राही के असली पिता की एंट्री होती है और वह अनुज और माया के रिश्ते पर सवाल उठाते हैं. वह कहते हैं कि दोनों का पहले चक्कर था. इसलिए तो अनुज मुंबई भी गया था मिलने. अनु यह सब सुनकर नाराज हो जाती है और उसे एक थप्पड़ मारती है.
Mrunal Thakur और धनुष की डेटिंग की खबरें सच या झूठ? साउथ के एक इवेंट में हुई थी पहली मुलाकात
Anupama Twist: अनुपमा ने गौतम के मुंह पर फेंकी कीचड़, दी ये धमकी, अंश-प्रार्थना की शादी में होगा हाई-वोल्टेज ड्रामा
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अरमान संग रिश्ता भूल कृष और तान्या की शादी बचाएगी अभीरा, इस शख्स को बीच में आने से रोकेगी
Most Watched Movies on OTT: देशभक्ति से लेकर फैमिली ड्रामा तक, ओटीटी पर बवाल मचा रही है ये टॉप 5 फिल्में