Anupama Twist: समर के बाद सीरियल में होगी एक और शख्स की हत्या, अनुज की याददाश्त आ जाएगी वापस
अनुपमा में दिखाया जाएगा कि देविका, अनु की मदद करेगी आध्या को खोजने में. दूसरी तरफ शो में एक मौत होने वाली है, जिससे अनु को गहरा सदमा लगेगा. अनुज की मेमोरी भी वापस आ सकती है.
By Divya Keshri | August 5, 2024 9:47 AM
Anupama twist: रूपाली गांगुली, गौरव खन्ना और सुधांशु पांडे का सीरियल अनुपमा जब से शुरू हुआ है, तब से ही टीवी की दुनिया पर राज कर रहा है. सीरियल में दिखाया जा रहा है कि अनुज, अपनी आध्या को खोने के बाद पूरी तरह से बदल गया है. उसके पास अब ना घर है और ना बिजनेस. अंकुश और बरखा ने अपने प्लान से अनुज को रास्ते से हटा दिया है और सारा बिजनेस अपने नाम करवा लिया है. जल्द ही शो में देविका की एंट्री होने वाली है, जो अनु की मदद करेगी आध्या को खोजने में.
नंदिता की मौत के बाद अनुपमा हो जाएगी शॉक्ड
अनुपमा के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया जाएगा कि नंदिता को उसके घर वाले एक बेटी के जन्म देने के बाद उसे निकाल देते है. नंदिता को अनुपमा अपने आशा भवन में रखती है. नंदिता का पति उससे गुस्सा है और उसकी हत्या का प्लान बनाता है. नंदिता की हत्या उसका पति कर देता है और उसकी छोटी सी बेटी अकेली पड़ जाती है. नंदिता की बेटी को अनुज गोद ले लेता है. आशा के आने से अनुज की मेमोरी वापस आती दिखेगी. आशा उसकी जिंदगी में आध्या की जगह लेते नजर आएगी. वहीं, नंदिता की मौत का बदला अनु लेगी और उसके पति को सजा दिलवाएगी.
वहीं, अनुपमा, अंकुश और बरखा के घर पहुंचती है और दोनों उसे देखकर शॉक्ड हो जाते हैं. अनुपमा उससे अनुज और आध्या के बारे में पूछती है, और वो उसे गलत जानकारी देते है. बरखा कहती है आध्या की मौत के बाद से अनुज लापता है. अनु, अंकुश और बरखा से सजा बाहर निकलवाने का प्लान बनाती है. वहीं, देविका एक फिर से अनु की सपोर्ट सिस्टम बनते दिखेंगे. वो आध्या की खोज करेगी अनुके साथ मिलकर. देविका हर बार अनुपमा के मुश्किल घड़ी में उसका साथ देती दिख जाती है.