Anupama Twist: इस शख्स को कोठारी हाउस से निकालेगा पराग, अनुपमा फिर परेशानी से जुझेगी
Anupama Twist: स्टारप्लस के पॉपुलर सीरियल अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में कई बड़े ट्विस्ट और टर्न आएंगे. अनुपमा और राही के बीच डांस प्रतियोगिता होगी. इधर किंजल को खातों के हेराफेरी की सच्चाई पता चलेगी. वह पराग को गौतम के बारे में बताती है. जिसके बाद पराग उसे घर से बाहर निकालने का फैसला करता है.
By Ashish Lata | July 9, 2025 5:50 AM
Anupama Twist: रूपाली गांगुली स्टारर अनुपमा अपनी बेहतरीन कहानी से दर्शकों को एंटरटेन कर रही है. शो में कई बड़े ट्विस्ट और टर्न देखने को मिलेंगे. दर्शक अनुपमा और राही के बीच डांस फेस-ऑफ के लिए काफी उत्साहित हैं. मौजूदा कहानी में भारती का एक्सीडेंट हो जाता है और उसे तुरंत सर्जरी की जरूरत होती है. अनुपमा उसके लिए पैसे जुटाने के लिए ताल से ताल मिला डांस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने का फैसला करती है. इस बीच, राही उसी प्रतियोगिता में भाग लेने की योजना बनाती है, लेकिन उसे एक समस्या का सामना करना पड़ता है, क्योंकि वह प्रेग्नेंट है.
मनोहर के साथ होगा एक्सीडेंट
अनुपमा के आने वाले एपिसोड में मनोहर अनुपमा और उसके ग्रुप को डांस प्रैक्टिस के जरिए गाइड करता है. टीम बड़ी प्रतियोगिता से ठीक दो दिन पहले रिहर्सल करती है. मनोहर चक्कर खाकर अपना संतुलन खो देता है. उसके पैर में चोट लग जाती है और डॉक्टर प्लास्टर चढ़ा देते हैं. मनोहर अनुपमा से कहता है कि उसे उनके सपने के लिए खड़ा होना चाहिए और घुंघरू पहनना चाहिए. अनु इसे स्वीकार करती है और जिम्मेदारी लेती है.
पराग इस शख्स को बिजनेस से करेगा आउट
दूसरी ओर, गौतम कोठारी व्यवसाय का पूरा नियंत्रण चाहता है और अवैध तरीके से धन बेचने की कोशिश करता है. इस बीच, किंजल खातों में हेराफेरी की सच्चाई साझा करती है, जिससे कोठारी घर में कोहराम मच जाएगा. पराग कंपनी के रिकॉर्ड की जांच करेगा और गौतम के गलत कामों के बारे में जान जाएगा. गौतम पराग को बताता है कि वह सालों से कंपनी से पैसे चुरा रहा है. पराग गौतम को घर से बाहर निकालने का फैसला करता है. दूसरी ओर, पाखी कहती है कि वह राही की ओर से दी जाने वाली ट्रेनिंग से मंच पर धूम मचा देगी.