Anupama Twist: प्रेम ने शो के अपकमिंग ट्विस्ट पर से उठाया पर्दा, बोले- डांस कॉम्पिटिशन में राही और अनु…
Anupama Twist: स्टारप्लस का पॉपुलर शो अनुपमा अपने जबरदस्त ट्विस्ट और टर्न से दर्शकों को खूब एंटरटेन करती है. शो में इन-दिनों डांस प्रतियोगिता हो रहा है. जिसमें अनु और राही दोनों भाग ले रही है. अब कौन जीतेगा और आने वाले एपिसोड में क्या ट्विस्ट आएगा, इसपर से प्रेम ने पर्दा उठाया है.
By Ashish Lata | July 24, 2025 9:37 AM
Anupama Twist: रूपाली गांगुली स्टारर अनुपमा को खूब पसंद किया जा रहा है. यह शो अपने जबरदस्त ट्विस्ट और टर्न से दर्शकों को खूब इम्प्रेस करता है. यही वजह है कि टीआरपी चार्ट में ये टॉप पर बना रहता है. हाल ही में दर्शकों ने देखा कि अनु का मुंबई में नया सफर शुरू हुआ. राही, शाह परिवार और कोठारी अनु से बहुत नफरत करते हैं. उनका मानना है कि आर्यन की मौत की वजह वही है. इसलिए, उन्होंने सारे रिश्ते तोड़ दिए हैं. अनु ने यहां एक डांस प्रतियोगिता में भाग लिया है. यहां राही संग उसका आमना सामना होता है.
राही को देखकर चौंक जाती है अनुपमा
प्रेम हमेशा से ही अनु और राही को मिलाने वाला सूत्र रहा है. वह फिर से वही करने की कोशिश कर रहा है, लेकिन अनु उसे दूर रहने के लिए कह रही है. अनुपमा के लेटेस्ट प्रोमो में हमने देखा है कि अनु राही को उसी प्रतियोगिता में देखकर चौंक जाती है और सेमीफाइनल परफॉर्मेंस के दौरान अचानक नाचना बंद कर देती है. इसलिए, राही की टीम आगे बढ़ जाती है. इसी बीच शिवम खजूरिया उर्फ प्रेम ने आने वाले ट्विस्ट और डांस कॉम्पिटिशन में कौन जीतेगा, इस बारे में बात की.
अनुपमा के अपकमिंग ट्विस्ट से प्रेम ने उठाया पर्दा
शिवम ने फिल्मीबीट संग बात करते हुए कहा, “मां बेटी का मिलन देखना मजेदार होगा. इतने लंबे अलगाव के बाद, यह देखना वाकई दिलचस्प होगा कि वे डांस फ्लोर पर एक दूसरे से कैसे मिलते हैं और बेशक, राही को जब पता चलता है कि प्रेम पीठ पीछे उसकी मां के साथ गुप्त रूप से संपर्क में है, तो मामला और पेचीदा हो जाता है.” उन्होंने यह भी कहा कि दर्शकों को ये देखने में मजा आएगा कि राही की अनुज डांस अकादमी जीतेगी या अनु की डांस रानियां. हालांकि, डांस प्रतियोगिता में कई उतार-चढ़ाव और ड्रामा देखने को मिलेगा.