Anupama: राही को सता रही इस शख्स की याद, प्रेम के अतीत का सच आने लगा अनुपमा के सामने

Anupama: अनुपमा में दिखाया जाएगा कि शाह परिवार क्रिसमस मनाने का प्लान करते हैं. शाह परिवार की सारी लड़कियां साड़ी पहनने का सोचती है. दूसरी तरफ क्रिसमस पार्टी में राही नहीं सोचने का मन बनाती है.

By Divya Keshri | December 26, 2024 9:38 AM
feature

Anupama: अनुपमा में दिखाया जाएगा कि पुजारी, राही को बताता है कि आज लोग मंदिर में उनका शुक्रिया अदा करने के लिए जमा हुए हैं. वह राही को इस पल को स्पेशल बनाने के लिए कहता है. राही उनके लिए डांस करती है और इस दौरान वह प्रेम को सोचती है. अनु उसे डांस करते देख खुश हो जाती है और वह भी उसका साथ देती है. दूसरी तरफ बा परिवार को पहले पूजा करने के लिए कहती है और उसके बाद क्रिसमस मनाने के लिए कहती है.

राही को परेशान देख अनुपमा को हुई चिंता

अनुपमा में दिखाया जाएगा कि माही, सोचती है कि वह एक लाल साड़ी पहनेगी और प्रेम को इम्प्रेस करेगी. लीला कहती है कि साड़ी में अच्छी लगती हैं. शाह परिवार क्रिसमस ट्री तैयार करते हैं. दूसरी तरफ अनुपमा, राही से पूछती है कि वह किस बात को लेकर इतना परेशान है. राही कहती है कि उसे अपने पिता अनुज की याद आ रही. राही को प्रेम की याद आती है. अनु उसे समझाती है कि उसे सब कुछ भगवान पर छोड़ देना चाहिए. वह कहती है कि भगवान जानता है कि उनके लिए क्या अच्छा है और क्या बुरा.

प्रेम ने राही से कही ये बात

अनुपमा सोचती है कि राही किसी बात को लेकर तो परेशान है. वह सोचती है कि राही बहुत देर होने से पहले उससे अपनी मन की बात शेयर कर दें. वह राही को क्रिसमस पार्टी में शामिल होने के लिए कहती है. राही मना कर देती है. राही और प्रेम एक-दूसरे से टकराते हैं. प्रेम उससे कहता है कि उसकी मां के बाद राही ने ही उसे इम्प्रेस किया है. राही सोचती है कि अनुज के बाद, उसने प्रेम पर भरोसा किया. अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अनु, प्रेम की सच्चाई पता करने का फैसला करती है. वह राही को लेकर भी काफी परेशान होती है. प्रेम, गायत्री निवास को देखकर हैरान हो जाता है.

ये भी पढ़ें- Anupama: कौन होगी नयी राही? अलीशा परवीन को ये एक्ट्रेस करेगी रिप्लेस, जानें नाम

ये भी पढ़ें- Anupama: कौन हैं अद्रिजा रॉय? जो बनेगी अनुपमा की बेटी, निभाएगी नयी राही का किरदार

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version