Anupama Upcoming Twist: आध्या देगी सुसाइड करने की धमकी, अनुज की जिंदगी से दूर जाने की अनुपमा ने खाई कसम
सीरियल अनुपमा में ऐसा कुछ दिखाया जाएगा, जिसकी वजह से कहानी में नया टर्न आएगा. आध्या वापस अमेरिजा जाना चाहती है, जहां वो अनुज और श्रुति को फिर से मिला सकें. हालांकि ऐसा नहीं हो रहा और इस वजह से वो काफी गुस्से में रहती है.
By Divya Keshri | July 11, 2024 9:35 AM
Anupama Upcoming Twist: रूपाली गांगुली के सीरियल अनुपमा में नया ड्रामा देखकर फैंस के होश उड़ जाएंगे. श्रुति, अनुज और आध्या को छोड़कर अमेरिका जा चुकी है. अनुज, अनु को अपनी जिंदगी में वापस चाहता है और उसने अपने दिल की बात उसे बताई भी है. अनु वापस अनुज के पास नहीं जाना चाहती क्योंकि आध्या की नफरत उसके लिए अभी तक खत्म नहीं हुई है. दूसरी तरफ वनराज, अनु से एनओसी पेपर्स पर साइन करने के लिए कहता है, जिसके लिए वो नहीं मानती.
बापूजी और बा पहुंचे वृद्धाश्रम
अनुपमा में दिखाया गया कि अनुज और आध्या वापस अमेरिका जाने वाले होते हैं, लेकिन किसमत को कुछ और मंजूर था. आध्या की तबीयत खराब हो जाती है और दोनों नहीं जा पाते. आध्या इस बात के लिए भी अनु को जिम्मेदार ठहराती है. आध्या का कहना है कि उसने उसके खाने में कुछ मिलाया होगा, जिसकी वजह से उसकी तबीयत खराब हो गई. दूसरी तरफ वनराज, तोशू और पाखी शाह हाउस को तुड़वा कर पेंटहाउस बनाने का सपना देख रहे. अपने बच्चों के सपने के बीच में आने को सोचकर बापूजी और बा शाह हाउस छोड़कर वृद्धाश्रम में चले जाते हैं.
अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि आध्या अमेरिका जाने कि जिद्द पकड़ी हुई है. आध्या, अनु से अनुज को हमेशा छोड़ने के लिए कहती है. आध्या, अनु से सवाल करेगी क्या वो उसके लिए अनुज के लिए कुछ कर सकती है. इसपर आध्या उसे खुदके और अनुज की जिंदगी से हमेशा के लिए दूर जाने के लिए कहती है और दोबारा कभी लौट कर नहीं आने के लिए कहती है. आध्या उसे धमकी देती है अगर वो उसकी जिंदगी से नहीं गई तो वो सुसाइड कर लेगी. अनु ये सुनकर टूट जाती है और दूर जाने का फैसला करती है.