Anupama Upcoming Twist: फिर से लौटेगा ये पुराना शख्स, आध्या हुई किडनैप, अनु-अनुज से नफरत करने वाला ले रहा बदला
अनुपमा में दिखाया जाएगा कि अनुपमा को लगता है कि अंकुश और बरखा उससे झूठ बोल रहे हैं. अनु पता लगाने की कोशिश कर रही है कि उन्होंने आध्या को कहां छुपा कर रखा है.
By Divya Keshri | August 10, 2024 9:27 AM
Anupama upcoming twist: सीरियल अनुपमा के लेटेस्ट एपिसोड में फुल ऑन हंगामा देखने को मिलेगा. सीरियल में दिखाया जा रहा है कि छह महीने के लीप के बाद आध्या शो से गायब है. अनुज को लगता है उसकी मौत हो गई, जबकि अनु को यकीन है उसे कुछ नहीं हुआ. वनराज पहले जैसा ही है और उसके मन में अनु के लिए जहर भरा हुआ है. वहीं, मीनू, सागर जैसे नये किरदार की एंट्री हुई है और जल्द ही दोनों की लव स्टोरी शो में दिखाई जाएगी.
अनुपमा खोज रही आध्या को
अनुपमा के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अनुपमा को लगता है कि अंकुश और बरखा उससे झूठ बोल रहे हैं. अनु पता लगाने की कोशिश कर रही है कि उन्होंने आध्या को कहां छुपा कर रखा है. वो हर किसी की मदद लेती है और आध्या को खोज निकालने की कसम खाती है. वहीं, अनु, अनुज को अपनी लव स्टोरी याद करवानी की भी कोशिश कर रही है. आशा भवन के लोग भी अनु की मदद करते हैं.
अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अनुपमा उससे झूठ बोल रही है और कोई भी उसे आध्या तक नहीं पहुंचा रहा है. वो आध्या को खोजने के लिए अकेले ही आशा भवन से निकल जाएगा. वह आध्या को एक इलेक्ट्रिक बॉक्स के पास खड़ा सोचेगा और उसे छूने की कोशिश करेगा. अनु को ऐसा आभास होता है कि अनुज की जान खतरे में है औरपर वो भगवान से उसकी रक्षा करने के लिए कहती है. वहीं, अनु, यशदीप से संपर्क करेगी और आध्या को खोजने के लिए चाइल्ड हेल्पलाइन का उपयोग करने कहेगी. आध्या, अनु से संपर्क करने के लिए उसे फोन करने जाएगी, लेकिन उससे कोई फोन छीन लेगा. ऐसा लगता है कि उसे किसी अपने ने ही किडनैप करके रखा है.