Anupama: अनु-अनुज ने नहीं, बल्कि वनराज ने सीरियल को कहा अलविदा, इस एपिसोड के बाद से नहीं आएंगे नजर

सुधांशु पांडे के फैंस के लिए बुरी खबर है. एक्टर अब राजन शाही के सीरियल अनुपमा में नजर नहीं आएंगे. सुधांशु ने शो को अलविदा कह दिया.

By Divya Keshri | August 29, 2024 8:35 AM
an image

Anupama: राजन शाही का सीरियल अनुपमा का अपकमिंग एपिसोड काफी जबरदस्त होने वाला है. इस बीच फैंस के लिए एक बुरी खबर है. शो में वनराज शाह का रोल निभा रहे सुधांशु पांडे ने सीरियल को अलविदा कह दिया है. जी हां, सुधांशु अब शो में नजर नहीं आएंगे. उन्होंने इंस्टाग्राम पर लाइव आकर इस बारे में फैंस को बताया. उनके पोस्ट पर यूजर्स के खूब सारे कमेंट्स आ रहे हैं.

सीरियल अनुपमा को इस एक्टर ने कहा अलिवदा

सीरियल अनुपमा में अब फैंस को सुधांशु पांडे अब नहीं दिखेंगे. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट कर कहा, ”मैं पिछले चार साल से रोज पहुंच रहा हूं आपके घर एक डेली सोप के जरिए, एक किरदार प्ले कर रहा हूं, जिसके लिए मुझे बहुत सारा प्यार और नाराजगी मिली, लेकिन वो नाराजगी भी एक तरीके से प्यार ही रहा है. अगर आप नाराज ना होते मेरा किरदार देखकर तो मुझे लगता मैं सही तरीके से निभा नहीं पा रहा हूं.”

सुधांशु पांडे क्यों नहीं होंगे अब अनुपमा शो का हिस्सा

सुधांशु पांडे ने आगे बताया, अब मैं शो अनुपमा का हिस्सा नहीं हूं. रक्षा बंधन एपिसोड से मैं शो का हिस्सा नहीं हूं. पर इतने दिन बीत गए थे और मेरी दंर्शक मुझसे नाराज ना हो ये बिना बताए कैसे चला गया तो मुझे लगा कि ये मेरी जिम्मेदारी है कि मैं ये बात बताउं आप सब को.

सुधांशु पांडे ने क्यों छोड़ा अनुपमा

सुधांशु पांडे ने सीरियल छोड़ने की पीछे की वजह नहीं बताई. हालांकि उन्होंने लाइव में कहा कि, हमें जीवन में आगे बढ़ना ही पड़ता है तो मैं चाहता हूं आप सब मेरे फ्यूचर वर्क्स में मुझे अपना प्यार देते रहे.”

क्या अनुज और अनुपमा ने भी छोड़ा सीरियल

जी नहीं, अनुज और अनुपमा अभी भी अनुपमा का हिस्सा बने हुए है. शो के निर्माता राजन शाही ने हाल ही में कंफर्म किया कि वो शो का हिस्सा बने रहेंगे.

Also Read- Anupama: शो में लीप आने को लेकर आध्या ने तोड़ी चुप्पी, कहा- प्रोडक्शन ने उसके माता-पिता से बात की है…

Also Read- Anupama Twist: ऑटो ड्राइवर बनने के लिए मजबूर हुई अनुपमा, आध्या को कार में देख उसके पीछा दौड़ा अनुज

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version