Home Entertainment Anupamaa फेम Rupali Ganguly साड़ी छोड़ ग्लैमरस आउटफिट में आई नजर, आई मेकअप ने खींचा फैंस का ध्यान, PICS

Anupamaa फेम Rupali Ganguly साड़ी छोड़ ग्लैमरस आउटफिट में आई नजर, आई मेकअप ने खींचा फैंस का ध्यान, PICS

0
Anupamaa फेम Rupali Ganguly साड़ी छोड़ ग्लैमरस आउटफिट में आई नजर, आई मेकअप ने खींचा फैंस का ध्यान, PICS
Anupamaa फेम rupali ganguly साड़ी छोड़ ग्लैमरस आउटफिट में आई नजर, आई मेकअप ने खींचा फैंस का ध्यान, pics 7

शो अनुपमा की लीड एक्ट्रेस रुपाली गांगुली ने शिमरी ड्रेस में बेहद ही ग्लैमरस फोटोज अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की हैं. रुपाली के ये लेटेस्ट तसवीरें काफी खूबसूरत है. एक्ट्रेस इस ड्रेस में फैंस के दिलों की धड़कन बढ़ा रही है. इस ड्रेस के साथ उन्होंने अपने बाल ओपन ही रखा है. स्टाइलिश ईयररिंग्स पहने उनकी ये अदा कातिलाना है. उनका आई मेकअप भी काफी हटके है.

Anupamaa फेम rupali ganguly साड़ी छोड़ ग्लैमरस आउटफिट में आई नजर, आई मेकअप ने खींचा फैंस का ध्यान, pics 8

रुपाली गांगुली ने फोटोज के कैप्शन में लिखा, पार्टी तैयार है और कहीं नहीं जाना है. झिलमिलाहट और चमक के साथ, यह 2021 को अलविदा कहने और 2022 का स्वागत और अधिक प्यार, हंसी, उत्साह, प्रार्थना और आशीर्वाद के साथ करने का समय है. एक्ट्रेस का ये मेकओवर काफी ब्यूटीफुल लग रहा है.

Anupamaa फेम rupali ganguly साड़ी छोड़ ग्लैमरस आउटफिट में आई नजर, आई मेकअप ने खींचा फैंस का ध्यान, pics 9

रुपाली गांगुली की फोटोज पर फैंस अपने रिएक्शन दे रहे है. एक यूजर ने लिखा, अनुज से शादी कब हो रही आपकी. एक दूसरे यूजर ने लिखा, आपका मेकओवर बहुत शानदार है. एक और यूजर ने लिखा, माशा अल्लाह. एक और यूजर ने लिखा, हाय ये कातिलाना अदाए. इसपर अनुपमा शो में अनुज की भूमिका निभा रहे गौरव खन्ना ने भी इसपर कमेंट किया है. उन्होंने लिखा, अमेजिंग पिक्स.

Anupamaa फेम rupali ganguly साड़ी छोड़ ग्लैमरस आउटफिट में आई नजर, आई मेकअप ने खींचा फैंस का ध्यान, pics 10

अनुपमा में रुपाली गांगुली और अनुज खन्ना की जोड़ी फैंस की फेवरेट जोड़ी में से एक है. शो में दिखाया जा रहा है कि अनुज की बहन मालविका दोनों की शादी को लेकर सबके सामने कहती है. मालविका की बातों से अनुज परेशान हो जाता है. इधर बाबूजी और जीके भी अनुपमा से इसपर सोचने के लिए कहते है. शो का ट्रैक काफी मजेदार है.

Anupamaa फेम rupali ganguly साड़ी छोड़ ग्लैमरस आउटफिट में आई नजर, आई मेकअप ने खींचा फैंस का ध्यान, pics 11

रुपाली गांगुली अनुपमा शो में साड़ी में दिखती हैं, लेकिन रियल लाइफ में वो काफी ग्लैमरस हैं. इंस्टाग्राम पर एक्ट्रेस बिकिनी फोटोज शेयर कर चुकी है. उनके पति का नाम अश्विन वर्मा है औऱ उनके साथ भी वो तसवीरें शेयर करती रहती है. कपल का एक बेटा भी है, जिसका नाम रुद्रांश है. बता दें कि रुपाली और अश्विन ने 2013 में शादी की थी.

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version