Home Entertainment Anupama Spoiler Alert: नंदिनी के घर छोड़ने से समर हुआ परेशान, वनराज ने अनुपमा को फिर सुनाई खरी-खटी

Anupama Spoiler Alert: नंदिनी के घर छोड़ने से समर हुआ परेशान, वनराज ने अनुपमा को फिर सुनाई खरी-खटी

0
Anupama Spoiler Alert: नंदिनी के घर छोड़ने से समर हुआ परेशान, वनराज ने अनुपमा को फिर सुनाई खरी-खटी

Anupamaa Spoiler Alert: रुपाली गांगुली (Rupali Ganguli) स्टारर टीवी शो ‘अनुपमा‘ में दर्शकों का हर दिन नया ट्विस्ट देखने को मिल रहा है. शो में अनुपमा, अनुज के सग मिलकर कुकिंग कंपटीशन करवाती है, जिसमें कई औरतें हिस्सा लेती है. अनुज, अनुपमा की सराहना करता है.

अनुपमा के आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि कुकिंग कंपटीशन शुरू होते ही प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाते है. समर, अनुपमा से बात करने की जल्दी में कार्यक्रम स्थल पर पहुंचता है और उसे एक लेटर देता है. लेटर में नंदिनी ने लिखा है कि वो घर छोड़ कर जा रही है. ये पढ़कर अनुपमा काफी परेशान हो जाती है.

अनुज को नंदिनी के बारे में पता चल जाता है और वो समर के साथ उसे खोजने के लिए निकल जाता है. अनुपमा इस बारे में वनराज को बताती है और उसकी मदद के लिए कहती है. वनराज ये कहकर हेल्प करने से मना कर देता है कि समर को उसकी कोई जरूरत नहीं है. वनराज कहता है कि समर ने अपने बाप की जगह अनुज को दे दी है.

Also Read: Happy Birthday Hema Malini: जब रेखा और अमिताभ बच्चन को मिलवाना चाहती थीं हेमा मालिनी, जानिए पूरा किस्सा

इधर समर, नंदिनी के साथ बिताए गए पलों को याद कर टूट जाता है. अनुज कपाड़िया उससे कहते हैं कि उन्हें उम्मीद नहीं छोड़नी चाहिए. वह भगवान से प्रार्थना करता है और नंदिनी की तलाश में निकल जाता है. क्या वनराज अपने बेटे समर की मदद के लिए जाता है. क्या नंदिनी समर को मिलती है, ये तो आने वाले एपिसोड में पता चलेगा.

पिछले एपिसोड में आपने देखा कि अनुपमा कुकिंग कॉम्पटिशन में पहले तो कोई भी औरत नहीं आती, लेकिन बाद में बहुत सारी औरतें आ जाती है. अनुपमा उन्हें भाग लेने के लिए काफी मोटिवेट करती है. अनुपमा उनसे कहती है कि शुरुआत में यह उनका और उनका परिवार था लेकिन जैसे-जैसे समय बीतता गया, यह केवल परिवार के बारे में था और कहीं न कहीं उसने खुद को खो दिया.

Also Read: बेहद खूबसूरत है ‘डॉ. मशहूर गुलाटी’ की वाइफ, सुनील ग्रोवर के पत्नी की अनसीन फोटो वायरल

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version