अनुपमा शो को हाल ही में फैंस की नाराजगी का सामना करना पड़ा है. हाल ही में अनेरी वजानी को अनुज की बहन मालविका के रूप में एंट्री कराई गई है. लेकिन फैंस को उनका किरदार कुछ खास पसंद नहीं आया. किसी को मुक्कू उर्फ मालविका का बिहेव ओवर एक्टिंग लगा तो कुछ ने इसे नौटंकी बताया. हालांकि माना जा रहा है मालविका शो में और अनुपमा और अनुज के जीवन में कुछ दिलचस्प मोड़ लाएगी.
गुम है किसी के प्यार में के प्रशंसक इस बात से नाखुश हो गये थे जब विराट और सई से ज्यादा शो की कहानी को श्रुति पर फोकस कर दिया गया था. कुछ दिनों बाद प्रशंसकों ने ट्विटर पर विराट के ‘वादा’ और ‘फर्ज’ के लगातार ट्रैक की आलोचना करते हुए निराशा व्यक्त की.
प्रियंका चौधरी, अंकित गुप्ता, ईशा मालवीय का शो उड़ारियां लगातार टीआरपी चार्ट में टॉप पर बना हुआ है. हालांकि हाल ही में अंगद मान (करण ग्रोवर) के किरदार में आए बदलाव ने फैंस को पूरी तरह निराश किया है. महीनों तक फतेह और तेजो के अलगाव को खींचने के लिए भी लोगों ने निर्माताओं की खिंचाई भी की.
शहीर शेख और एरिका फर्नांडीस के प्रशंसक काफी खुश थे कि उनकी पसंदीदा जोड़ी Kuch Rang Pyaar Ke Aise Bhi 3 से फिर से छोटे पर्दे पर लौट रही है. प्रोमो से काफी उम्मीदें थीं, हालांकि तीसरे सीजन के ट्रैक से फैंस थोड़े निराश हुए. कुछ रंग प्यार के ऐसे भी 3 जुलाई में शुरू हुआ और नवंबर में बंद हो गया.
पांड्या स्टोर टीवी शो में से एक है जिसकी सोशल मीडिया पर बहुत बड़ी फैन-फॉलोइंग है. इसके दो किरदार एलिस कौशिक और कंवर ढिल्लों की रोमांटिक केमिस्ट्री को फैंस ने बेहद पसंद किया, जो शो में रावी और शिव की भूमिका निभाते हैं. लेकिन जब ट्रैक दोनों से हटा तो फैंस नाराज हो गये.
बड़े लीप से पहले शिवांगी जोशी, करण कुंद्रा और मोहसिन खान ये रिश्ता क्या कहलाता है का हिस्सा थे. अब एक बहन द्वारा दूसरी बहन के लिए अपना प्यार कुर्बान करने का सिलसिला भी थमने का नाम नहीं ले रहा है. लगता है फैंस ने अक्षरा और अभिमन्यु की जोड़ी को पहले ही क्लिक कर लिया हैं बता दें कि ये रिश्ता क्या कहलाता है के नए कलाकारों के लिए हर्षद चोपड़ा, प्रणली राठौड़ और करिश्मा सावंत हैं.
Mrunal Thakur और धनुष की डेटिंग की खबरें सच या झूठ? साउथ के एक इवेंट में हुई थी पहली मुलाकात
Anupama Twist: अनुपमा ने गौतम के मुंह पर फेंकी कीचड़, दी ये धमकी, अंश-प्रार्थना की शादी में होगा हाई-वोल्टेज ड्रामा
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अरमान संग रिश्ता भूल कृष और तान्या की शादी बचाएगी अभीरा, इस शख्स को बीच में आने से रोकेगी
Most Watched Movies on OTT: देशभक्ति से लेकर फैमिली ड्रामा तक, ओटीटी पर बवाल मचा रही है ये टॉप 5 फिल्में