Anurag Kashyap की बेटी आलिया ने बॉयफ्रेंड शेन संग यूं खेली होली, खुशी कपूर के साथ शेयर की ये तसवीरें
आलिया कश्यप ने होली सेलिब्रेशन की तसवीरों से फैंस का दिल जीत लिया. हर फोटो काफी खूबसूरत है. तसवीरों में चारों तरफ रंग से सने हुए चेहरे दिख रहे है. बेस्टफ्रेंड खुशी कपूर के साथ भी आलिया ने फोटो शेयर की है.
By Prabhat Khabar Digital Desk | March 19, 2022 9:30 AM
Anurag Kashyap Daughter Aaliyah Kashyap holi: बॉलीवुड फिल्ममेकर अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) की बेटी आलिया कश्यप (Aaliyah Kashyap) पॉपुलर स्टारकिड हैं. आलिया ने लेटेस्ट फोटोज पोस्ट की है, जिसमें वो अपने बॉयफ्रेंड शेन ग्रेगोइर (Shane Gregoire) संग होली खेलते हुए दिख रही हैं. तसवीरों में रंग से सने उनके चेहरे देखने लायक है. तसवीरों पर यूजर्स कमेंट भी कर रहे है.
आलिया कश्यप ने होली सेलिब्रेशन की तसवीरों से फैंस का दिल जीत लिया. हर फोटो काफी खूबसूरत है. तसवीरों में चारों तरफ रंग से सने हुए चेहरे दिख रहे है. बेस्टफ्रेंड खुशी कपूर के साथ भी आलिया ने फोटो शेयर की है. तसवीरो को शेयर कर स्टारकिड ने कैप्शन में लिखा, ‘हैप्पी होली.’ फोटोज में सब काफी खुश और होली को एंजॉय करते दिख रहे है.
होली की तसवीरों में खुशी कपूर दिखी
आलिया कश्यप की फोटो में शेन के चेहरे पर खूब सारा गुलाल लगा हुआ है. एक फोटो में वो जावेद जाफरी की बेटी अलाविया जाफरी के साथ पोज देती दिख रही है. खुशी कपूर और आलिया की फोटो भी काफी प्यारी है. इन तसवीरों पर रिएक्ट करते हुए एक यूजर ने कमेंट में लिखा, ‘आप सब लोग काफी क्यूट लग रहे.’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘शेन का पहला होली सेलिब्रेशन.’
कुछ समय पहले आलिया कश्यप ने खुलासा किया था कि वह एक महीने में कितना खर्च करती हैं. सोशल मीडिया पर एक QnA सत्र के दौरान उन्होंने बताया था कि, ‘ज्यादातर सिर्फ खाने और कपड़े पर. मैं हर दो सप्ताह में एक बार ऑनलाइन खरीदारी करती हूं और हफ्ते में कम से कम तीन या चार बार ऑर्डर करती हूं.’
21 साल की हैं आलिया
इस साल जनवरी में आलिया कश्यप ने अपना 21वां जन्मदिन मनाया था. बर्थडे पर आलिया ने यूट्यूब पर अपना डेली रूटीन फैंस के साथ शेयर किया था. बता दें कि अनुराग कश्यप और उनकी पहली पत्नी आरती बजाज की बेटी हैं. आरती और अनुराग ने साल 2015 में तलाक ले लिया था.