Bigg Boss 18 में अनुराग कश्यप की होगी एंट्री, घरवालों की हालत करेंगे टाइट, इस कंटेस्टेंट से मिलेंगे सबसे पहले
Anurag Kashyap In Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 अपने मजेदार कंटेंट से दर्शकों को खूब एंटरटेन कर रहा है. अब रियालिटी शो में जल्द ही अनुराग कश्यप की एंट्री होगी. वह कुछ प्रतियोगियों से बात करेंगे.
By Ashish Lata | December 3, 2024 5:34 PM
Anurag Kashyap In Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 फुल स्वींग से आगे बढ़ रहा है. शो में हर दिन कंटेस्टेंट्स के बीच झगड़े होते हैं, जो दर्शकों को टीवी स्क्रीन से बांधे रखते हैं. वीकेंड का वार एपिसोड में जहां सलमान खान ने शिल्पा शिरोडकर की जमकर क्लास लगाई थी. वहीं ईशा के राज में इस हफ्ते घर में 6 प्रतियोगी नॉमिनेट हुए. इसमें करण वीर मेहरा, दिग्विजय राठी, सारा अरफीन खान, कशिश कपूर, चुम दरांग और शिल्पा शिरोडकर का नाम शामिल है. अब रियालिटी शो में गैंग्स ऑफ वासेपुर के डायरेक्टर अनुराग कश्यप की एंट्री होने वाली है.
बिग बॉस 18 में अनुराग कश्यप लेंगे एंट्री
अनुराग कश्यप बिग बॉस 18 के घर में हलचल मचाने वाले हैं. फिल्म निर्माता अपने बेबाक अंदाज के लिए जाने जाते हैं. वह कंटेस्टेंट्स को अपनी ट्रेडमार्क का स्वाद चखाने और उनके गेमप्ले और व्यवहार पर अपने अनफिल्टर्ड विचार पेश करेंगे. अनुराग कन्फेशन रूम में शिल्पा शिरोडकर, विवियन डीसेना, चुम दरंग और श्रुतिका अर्जुन से बात करते नजर आएंगे.
🚨 BREAKING! Anurag Kashyap meets Shilpa Shirodkar, Vivian Dsena, Chum Darang, and Shrutika Arjun in the confession room. One by one he had a conversation with them, and advised them about their BB journey.
बिग बॉस तक की रिपोर्ट की मानें तो उन्होंने सबसे पहले शिल्पा से बात की और उन्हें सच्चाई का आइना दिखाया. शिल्पा अपनी बातों में गुणरतन सदावर्ते और हेमा शर्मा को याद करती नजर आएंगी. वह अपनी बीबी हाउस जर्नी में विवियन और करण के साथ अपने रिश्तों पर भी बात करेंगी. साथ ही वह ये भी बताएंगी कि उन्होंने अपनी लाइफ से क्या गकुछ सीखा है.