बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) प्रोड्यूसर के तौर पर डिजिटल डेब्यू कर रही हैं. अमेजन की अगली ऑरिजनल सीरीज का नाम पाताल लोक (Paatal Lok) है जिसे अनुष्का शर्मा के प्रोडक्शन हाउस क्लीन स्लेट फिल्म्स (Clean Slate Filmz) ने प्रोड्यूस किया है. साथ ही अमेज़न प्राइम वीडियो ने इसकी रिलीज डेट का भी खुलासा कर दिया है. यह सीरीज 15 मई को रिलीज होने वाली है.
एक शांत सी नजर आनेवाली दुनिया की झलक देता है जो एक सोए हुए, अंधेरे और खतरनाक रहस्यमयी स्थान – पाताल लोक की देखरेख करती है. इस वीडियो की शुरूआत दमदार डायलॉग से होती है- शास्त्रों में लिखा है एक ऐसी दुनिया के बारे में, जहां इंसाफ सिर्फ खून बहाके मिलता है, इंसानियत के भेष में राक्षस छिपता है, हैवानियत खुल के सांस लेती है और उसके सामने जिंदगी भी घुटने टेक देती है. धरती के नीचे नक्श सी इस दुनिया को पाताल लोक कहते हैं.’
पूर्वाभास की कहानी के साथ, वीडियो मानवीयता के बुरे पहलू पर प्रकाश डालता है. रहस्य, रोमांच और ड्रामा से भरपूर, अमेज़न प्राइम वीडियो की नवीनतम ओरिजनल सीरीज अमरता की अंधेरी दुनिया की खोज करती है. स्वर्गलोक, धरती लोक और पाताल लोक के प्राचीन क्षेत्रों द्वारा प्रेरित, यह नियो-नॉइर सीरीज लोकतंत्र के चार स्तंभों के भीतर खेले जाने वाले खेल के इर्दगिर्द घूमती है.
बता दें कि इससे पहले अनुष्का शर्मा फिल्म ‘एनएच 10’ और हॉरर फिल्म ‘परी’ को प्रोड्यूस कर चुकी हैं. दोनों ही फिल्मों में अनुष्का शर्मा नजर आई थीं. दोनों ही फिल्मों को दर्शकों और क्रिटिक्स द्वारा सराहा गया था.
हाल ही में अनुष्का शमा लोगों को जागरुक करने के लिए बॉलीवुड और खेल जगत के स्टार साथ एक वीडियो में नजर आईं थी जिसके जरिए घरेलू हिंसा पर भी लॉकाउन लगाने की मांग की गई है. दरअसल देश अभी कोरोना वायरस से जंग लड़ रहा है. इस फैलने से रोकने के लिए पीएम मोदी ने लॉकडाउन को बढ़कर 3 मई तक कर दिया है. अब खबर आ रही है कि देश में लॉकडाउन के बीच घरेलू हिंसा के मामले काफी बढ़ गए हैं.
इस वीडियो में अनुष्का शर्मा, विद्या बालन, माधुरी दीक्षित, फरहान अख्तर, राहुल बोस, दीया मिर्जा और करण जौहर बड़े बॉलीवुड एक्टर्स संदेश देते नजर आये थे. वहीं उनका साथ विराट कोहली, रोहित शर्मा और मिताली राज जैसे बड़े खिलाडियों ने दिया था.