AP Dhillon: घर के बाहर हुई फायरिंग पर एपी ढिल्लों बोले- सेफ हूं, फैंस बोले- शेर किसी से नहीं डरते

पंजाबी सिंगर एपी ढिल्लों के घर के बाहर 1 सितंबर को फायरिंग हुई. इस घटना से उनके चाहने वाले काफी डर गए. फैंस उनकी सेफ्टी को लेकर परेशान है. अब सिंगर ने फैंस को बताया कि वो सेफ है.

By Divya Keshri | September 3, 2024 10:31 AM
an image

बीते दिन यानी 1 सितंबर को पंजाबी सिंगर एपी ढिल्लों के को लेकर एक चौंकाने वाली खबर आई, जिससे फैंस परेशान हो गए. कनाडा में सिंगर के घर के बाहर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई. इस घटना की वजह से सिंगर के फैंस काफी डर गए. रिपोर्ट्स में बताया जा रहा कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने हमला करवाया था. हालांकि इसमें सिंगर सेफ है. फैंस उनकी सेफ्टी को लेकर चितिंत थे. अब पूरे मामले पर एपी ढिल्लों ने अपना बयान जारी किया है. चलिए आपको बताते हैं उन्होंने क्या कहा.

एपी ढिल्लों ने फैंस से कहा- सेफ हूं

एपी ढिल्लों ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखकर फैंस को बताया कि वो सुरक्षित है. एक्टर ने इंस्टा स्टोरी में लिखा, ”मैं सेफ हूं. मेरे लोग सेफ है. उन लोगों का शुक्रिया जिन्होंने इस बारे में मुझसे पूछा. आपका सपोर्ट ही सबकुछ है. सभी को शांति और प्यार.” वहीं, सिंगर ने अपना एक रील भी पोस्ट किया है, जिसमें वो अपने सॉन्ग स्वीट फ्लावर गाते दिख रहे हैं. उन्होंने कैप्शन में लिखा, प्यार बांटते रहो. इस वीडियो पर यूजर्स के खूब सारे रिएक्शन आ रहे हैं.

यूजर्स बोले- शेर किसी से नहीं डरते

एपी ढिल्लों के वीडियो पर कमेंट करते हुए एक मीडिया यूजर ने लिखा, भगवान का शुक्र है कि आप सेफ है. अपना ध्यान रखिए. एक यूजर ने लिखा, शेर किसी से नहीं डरते. एक यूजर ने लिखा, खुशी है कि आप ठीक हो. गौरतलब है कि सिंगर अपने गानों को लेकर लोगों के बीच काफी पॉपुलर है. उन्होंने समर हाई, विद यू, दिल नू, ट्रू स्टोरीज ब्राउन मुंडे, एक्सक्यूज जैसे सुपरहिट गाने दिए है. पिछले महीने एपी ने सलमान खान और संजय दत्त के साथ ओल्ड मनी सॉन्ग रिलीज किया था. सॉन्ग पर खूब सारे लाइक्स एंड कमेंट्स आए थे.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version