AR Rahman: म्यूजिक के लिए AI का सहारा लेंगे एआर रहमान! सैम ऑल्टमैन से की मुलाकात, सीक्रेट माउंटेन पर हुई चर्चा
AR Rahman: ए आर रहमान और ओपन एआई के सीईओ सैम ऑल्टमैन ने मुलाकात की. दोनों के बीच वर्चुअल बैंड प्रोजेक्ट पर बात हुई. सैम ऑल्टमैन से मुलाकात के बाद रहमान ने कहा कि हमने अपने वर्चुअल ग्लोबल बैंड "सीक्रेट माउंटेन" पर चर्चा की, और पीढ़ीगत चुनौतियों का समाधान करने और आगे बढ़ने के लिए एआई टूल्स का उपयोग करने के लिए भारतीय दिमागों को सशक्त और उन्नत बनाने पर भी बात की.
By Pritish Sahay | July 25, 2025 10:51 PM
AR Rahman: प्रसिद्ध संगीतकार ए आर रहमान ने अपने नए एआई प्रोजेक्ट सीक्रेट माउंटेन के लिए ओपन एआई के सीईओ सैम ऑल्टमैन के साथ साझेदारी की है. रहमान कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) का उपयोग कर संगीत तैयार करेंगे. रहमान ने शुक्रवार को इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा करते हुए इस साझेदारी की घोषणा की. रहमान ने इस आगामी पहल को एक वर्चुअल ग्लोबल बैंड बताया है जो भारतीय हुनरमंदों को एआई टूल्स के उपयोग के लिए सशक्त और प्रेरित करेगा.
रहमान ने साझा की ऑल्टमैन के साथ एक तस्वीर
संगीतकार ए आर रहमान ने ऑल्टमैन के साथ एक तस्वीर भी साझा की है. साथ ही कैप्शन पर उन्होंने लिखा “सैम ऑल्टमैन से उनके दफ्तर में मुलाकात कर खुशी हुई. हमने ‘सीक्रेट माउंटेन’, हमारे वर्चुअल वैश्विक बैंड के बारे में चर्चा की. इसका उद्देश्य भारतीय हुनरमंदों को एआई उपकरणों के इस्तेमाल के लिए सशक्त बनाना और चुनौतियों का समाधान ढूंढने के लिए उनका मार्गदर्शन करना है.” रहमान ने इस प्रोजेक्ट की एक झलक पिछले साल अपने यूट्यूब चैनल पर साझा की थी.
It was a pleasure meet @sama at his office …we discussed “Secret Mountain”, our virtual global band, and to empower and uplift Indian minds to use AI tools to address generational challenges and lead the way forward. EPI @chatgptindia @OpenAI#arrimmersiveentertainment… pic.twitter.com/ny16ogrqFk